---विज्ञापन---

इन 10 सेडान कारों का देश हुआ दीवाना, बिक्री में अव्वल निकली Maruti की ये कार

Best Sedan Cars: यहां हम आपको मई महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं। एक बार फिर बिक्री में मारुति सुजुकी सबसे आगे रही है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 24, 2024 22:30
Share :

Top 10 Best Selling Sedan Cars: भारत में कॉम्पैक्ट और मिड साइज़ सेडान कारों की बिक्री धीरे-धीरे कम हो रही है क्योंकि कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड अब तेजी से बढ़ रही है।लेकिन अभी भी काफी ग्राहक ऐसे हैं जिन्हें सेडान कारों से लगाव है और इसलिए इन कारों की बिक्री कम ही सही पर हो रही है। यहां हम आपको भारत की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग सेडान कारो के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी से लेकर टोयोटा जैसी कार कंपनियां शामिल हैं।

10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें 

No Sedan car May 2024 May 2023
1 Maruti Dzire 16,315 11,315
2 Hyundai Aura 4,433 4,707
3 Honda Amaze 2,215 3,128
4 Tata Tugor/EV 2,098 2,701
5 VW Virtus 1,610 1631
6 Skoda Salvia 1538 1631
7 Hyundai Verna 1381 3687
8 Honda City 1054 1532
9 Maruti Ciaz 730 992
10 Toyota Camry 122 142

मारुति सुजुकी डिजायर ग्राहकों की पहली पसंद बनी है, पिछले महीने इसकी 16,315 यूनिट्स की बिक्री है,जबकि 4,433 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई Aura दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही।

---विज्ञापन---

इसके अलावा होंडा अमेज की 2,215 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। चौथे नंबर पर टाटा टिगोर रही है जिसकी 2,098 यूनिट्स की बिक्री हुई। और 1,610 यूनिट्स की बिक्री के साथ VW Virtus पांचवे नंबर पर रही है।

---विज्ञापन---

स्कोडा सल्विया की पिछले महीने 1538 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। सातवें पर हुंडई वरना रही है, इसकी 1381 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके अलावा आठवें नंबर पर होंडा सिटी ने अपनी जगह बना ली है।


जबकि मारुति सियाज की पिछले महीने 730 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह नौवें नंबर पर पहुंची है।इसके अलावा टोयोटा कैमरी की पिछले महीने 122 यूनिट्स की बिक्री हुई और दसवें नंबर रही है।

यह भी पढ़ें: नई Maruti Dzire अगले महीने होगी लॉन्च! मिल सकता है Swift वाला इंजन

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jun 24, 2024 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें