TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Tyre Upsizing: स्पोर्टी लुक के चक्कर में न बिगाड़े अपनी कार की परफॉमेंस, जानें डिटेल

Tyre Upsizing: अकसर लोग अपनी कार को बेहतर लुक देने के चक्कर में उसमें मोटे और चौड़े टायर लगवा लेते हैं। दरअसल, हर कार में कंपनी द्वारा दिए टायरों पर उसका साइज या एक नंबर पड़ा होता है। ऐसे में Tyre Upsizing करना सही नहीं है। पड़ता है इंजन और माइलेज पर असर  कंपनी से […]

tyre
Tyre Upsizing: अकसर लोग अपनी कार को बेहतर लुक देने के चक्कर में उसमें मोटे और चौड़े टायर लगवा लेते हैं। दरअसल, हर कार में कंपनी द्वारा दिए टायरों पर उसका साइज या एक नंबर पड़ा होता है। ऐसे में Tyre Upsizing करना सही नहीं है।

पड़ता है इंजन और माइलेज पर असर 

कंपनी से मिलने वाले टायरों के साइज में फेरबदल करना सीधे तौर पर इंजन और माइलेज पर असर डालता है। इससे इंजन पर दबाव बढ़ता है। धीरे-धीरे पार्ट्स खराब होने लगते हैं। कार की माइलेज कम होती है। यह बात सही है कि बड़े साइज के टायर लगाने से कार में स्पोर्टी लुक आता है। इससे कार को सड़क पर बेहतर ग्रिप भी मिलती है।

कंपनी तय करती है टायर का साइज 

जानकारी के मुताबिक टायर जितना चौड़ा और मोटा होगा वो सड़क पर ज्यादा जगह लेगा। इंजन को पतले और हल्के टायर्स की बजाए उसे आगे धकेलने में पहले से अधिक ताकत लगेगी। यहां बता दें कि कंपनी इंजन के मुताबिक ही टायर का साइज तय करती है। इसमें छेड़छाड़ करने से इंजन पर जोर पड़ता है जिसके लिए वह बना नहीं होता।  


Topics:

---विज्ञापन---