TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Thunderbolt Electra: एक बार चार्ज होने पर 120 km चलता है यह स्कूटर, 55 Kmph है टॉप स्पीड, जानें कीमत

Thunderbolt Electra: टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने धूम मचाई हुई है। इसी कड़ी में एक ईवी स्कूटर है Thunderbolt Electra. यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर करीब 120 km तक चलता है। जिससे राइडर को इसे जल्दी चार्ज करने की टेंशन नहीं होगी। 55 Kmph की देता है टॉप स्पीड थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा […]

thunderbolt electra
Thunderbolt Electra: टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने धूम मचाई हुई है। इसी कड़ी में एक ईवी स्कूटर है Thunderbolt Electra. यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर करीब 120 km तक चलता है। जिससे राइडर को इसे जल्दी चार्ज करने की टेंशन नहीं होगी।

55 Kmph की देता है टॉप स्पीड

थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा में 2.4 Kw की बैटरी पैक दिया गया है। जो इसे सड़क पर चलते हुए हाई पावर देती है। यह स्कूटर 55 Kmph की टॉप स्पीड देता है। जिससे यह सिटी और हाईवे दोनों में बढ़िया राइड देता है। यह धाकड़ ईवी स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। और पढ़िए – सिंगल चार्ज में 100 Km की रेंज, कीमत 70 हजार से कम, Elesco ईवी स्कूटर ने आते ही मचाई तबाही

सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक

सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जो हादसों से बचाव करने में मदद करते हैं। सड़क पर कंट्रोल करना आसान बनाते हैं। Digital Console और अट्रैक्टिव कलर इसे शानदार लुक्स देते हैं। यह घर में हर छोटे-बड़े काम के लिए बेस्ट स्कूटर है। और पढ़िए – Rowwet Eleq VS  iVOOMi Jeet X VS Quantum Bziness कौन सा लें? यहां जानें डिटेल कंपैरिजन  

एक वेरिएंट चार कलर ऑप्शन

Thunderbolt Electra 79,999 एक्स शोरूम में मिलता है। फिलहाल इसका एक वेरिएंट चार कलर ऑप्शन के साथ आ रहा है। इसमें डिजिटल Speedometer मिलता है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसमें red, grey, white और Cyan कलर मिलता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.