Thunderbolt Electra: टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने धूम मचाई हुई है। इसी कड़ी में एक ईवी स्कूटर है Thunderbolt Electra. यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर करीब 120 km तक चलता है। जिससे राइडर को इसे जल्दी चार्ज करने की टेंशन नहीं होगी।
Thunderbolt Electra 79,999 एक्स शोरूम में मिलता है। फिलहाल इसका एक वेरिएंट चार कलर ऑप्शन के साथ आ रहा है। इसमें डिजिटल Speedometer मिलता है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसमें red, grey, white और Cyan कलर मिलता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें