---विज्ञापन---

TVS Zeppelin R: क्रूजर स्टाइल और हैंडलैंप में कैमरा लिए धूम मचाने आएगी टीवीएस की यह बाइक, जानें कीमत 

TVS Zeppelin R: TVS मोटर कंपनी अपने नए मॉडल TVS Zeppelin R को लॉंन्च कर सकती है। पूरे जोर-शोर से इसकी तैयारी भी चल रही है। बीते जुलाई में ऑटो एक्सो में इसकी झलक देखने को मिली थी। खास बात यह है कि बाइक एक्सपर्ट इस बाइक को मार्केट में पहले से मौजूद बुलेट और जावा […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 30, 2022 23:42
Share :
TVS Zeppelin R

TVS Zeppelin R: TVS मोटर कंपनी अपने नए मॉडल TVS Zeppelin R को लॉंन्च कर सकती है। पूरे जोर-शोर से इसकी तैयारी भी चल रही है। बीते जुलाई में ऑटो एक्सो में इसकी झलक देखने को मिली थी। खास बात यह है कि बाइक एक्सपर्ट इस बाइक को मार्केट में पहले से मौजूद बुलेट और जावा से कम्पेयर कर रहें हैं।

TVS Zeppelin R

 

---विज्ञापन---

इस बाइक में 220cc इंजन के अलावा एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी थी। इसका इंजन 20PS और 18.5Nm की क्षमता जेनरेट करता है। जानकारी के मुताबिक इस क्षमता से यह इंजन मार्केट में मौजूद इस सेगमेंट की रॉयल एनफील्ड औैर जावा को मुकाबला देंगी ऐसा दावा किया जा रहा है।

TVS-Zeppelin-R

कीमत 1.50 लाख होगी 

जानकारी के मुताबिक कंपनी ने भारतीय बाजार में जेपेलिन आर का नाम पहले ही ट्रेडमार्क करा लिया है। इस बाइक के लुक्स दमदार हैं। इसकी शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रखने जाने की संभावना है।

---विज्ञापन---

 सिंगल पीस सीट होंगी

बाइक में सिंगल पीस सीट, क्रूजर स्टाइल डिजाइन, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, चौड़े टायर हैं। जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं। बाइक में फुल-एलईडी हेड लाइट और एक एचडी कैमरा है। यह कैमरा बाइक के हैडलैम्प के साथ लगा है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 30, 2022 10:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें