TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

4 घंटे में फुल चार्ज, हाई ड्राइविंग रेंज, किफायती कीमत पर मिल रहे स्मार्ट ईवी स्कूटर

Techo Electra Neo में 10 इंच के व्हील साइज मिलते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह स्कूटर चार घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Techo Electra Neo, BGauss C12i
Techo Electra Neo : बाजार में कम समय में चार्ज होने वाले ईवी स्कूटर हाई डिमांड पर है। बाजार में ऐसे ही दो स्कूटर हैं Techo Electra Neo और BGauss C12i. यह दोनों स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। इनमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह हाई एंड स्कूटर हैं, जो खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देते हैं।

Techo Electra Neo

इस स्कूटर में 10 इंच के व्हील साइज मिलते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह स्कूटर सामान्य चार्जर से चार से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर 41919 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह धांसू स्कूटर सिंगल चार्ज में 55 Km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें 12V 20Ah का बैटरी सेटअप मिलता है। Techo Electra Neo में कुल 51 kg का वजन है, जिससे सड़क पर इसे कंट़ोल करना आसान है।

दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक

स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सिंगल सीट और हैवी सस्पेंशन मिलते हैं। यह पावरफुल स्कूटर सड़क पर 25 Kmph की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में 250 W की पावर मोटर लगी हुई है। स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम ऑटोमैटिक रूप से दोनों पहियों को कंट्रोल करता है और हादसों से बचाव करने में मदद करता है। स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर LED लाइटिंग और यूएसबी पोर्ट मिलता है।

BGauss C12i

इस स्कूटर की सीट हाइट 780 mm की है, जिससे घर में गृहिणी, बुजुर्ग समेत कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। स्कूटर में 50 km/hr की टॉप स्पीड निकलती है। इस न्यू जनरेशन स्कूटर में 12 इंच का फ्रंट टायर और 10 इंच का रियर टायर साइज दिया गया है। स्कूटर शुरुआती कीमत 99999 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 135 km तक चलता है। स्कूटर में 2500 पावर की मोटर दी गई है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.