Tata Tiago NRG XT: टाटा मोटर्स ने आज अपनी हैचबैक कार Tiago NRG की लॉन्चिंग के एक साल होने के मौके पर इसका XT वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि टियागो एनआरजी को अपने लॉन्च के बाद ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस नए वैरिएंट के जुड़ने के बाद से, अब टियागो एनआरजी दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगी एक तो Tiago XT NRG (टियागो एक्सटी एनआरजी) और दूसरा Tiago XZ NRG (टियागो एक्सजेड एनआरजी) तो चलिए बताते है आपको पूरी खबर...
औरपढ़िए – जल्द लॉन्च होगी होंडा की ये दमदार कार, जानिए कीमत और फीचर्सTata Tiago NRG XT: FeaturesTata Tiago NRG XT वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें हरमन साउंड के साथ 3.5-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 14-इंच हाइपरस्टाइल व्हील और फ्रंट फॉग लैंप इसके अलावा, टियागो के रेगुलर मॉडल के एक्सटी वेरिएंट को भी 14-इंच के हाइपरस्टाइल व्हील्स, रियर पार्सल शेल्फ, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। और साथ ही इसमें साइड क्लैडिंग, रेल के साथ ब्लैक रूफ, चारकोल ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम और 181 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस भी दी गई है। वही 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 84 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है। Tata Tiago NRG XT के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड में सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट राजन अम्बा ने कहा, "टियागो एनआरजी अपने लॉन्च से ही हमारे ग्राहकों की कल्पनाओं पर छाई हुई है और एक पसंदीदा हैचबैक बन चुकी है, जो अति महत्वाकांक्षी और जिंदादिल लोगों के लिये हर तरह की सड़कों पर मजबूत प्रदर्शन की पेशकश करती है। त्यौहारों के मौसम की शुरूआत के साथ, हम ग्राहकों के लिये टियागो एक्सटी एनआरजी पेश करते हुए बेहद खुश हैं। आकर्षक दामों वाला यह वैरिएंट अच्छी तरह से पैकेज्ड है और ड्राइविंग के अनुभव को बेहतर बनाएगा। हमें विश्वास है कि खूबियों से भरे इस एक्सटी वैरिएंट के जुड़ने से एनआरजी और टियागो के पूरे पोर्टफोलियो को और भी मजबूती मिलेगी और बिक्री प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा।"
औरपढ़िए – सिर्फ 18330 रुपये में पुरानी एक्टिवा को बनाएं इलेक्ट्रिक एक्टिवा और बचाएं पेट्रोल का खर्चाTata Tiago NRG XT वेरिएंट को 6.42 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।
औरपढ़िए–ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें