TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

धाकड़ लुक्स और तगड़े फीचर्स, नए कलेवर में सबको चित कर देगी Tata Sumo, जानें कीमत

Tata Cars: कभी हाईवे व लंबे रास्तों में अकेले राज करने वाली Tata Sumo नए कलेवर व फीचर्स के साथ बाजार में फिर लौटने वाली है। कार एक्सपर्ट की मानें तो बाजार में यह Scorpio N और Innova Hycross को टक्कर देगी। वहीं, इस बार Tata इसे पहले से ओर पावरफुल 2.0-लीटर रोटेक डीजल इंजन […]

tata sumo new model 2023
Tata Cars: कभी हाईवे व लंबे रास्तों में अकेले राज करने वाली Tata Sumo नए कलेवर व फीचर्स के साथ बाजार में फिर लौटने वाली है। कार एक्सपर्ट की मानें तो बाजार में यह Scorpio N और Innova Hycross को टक्कर देगी। वहीं, इस बार Tata इसे पहले से ओर पावरफुल 2.0-लीटर रोटेक डीजल इंजन में पेश कर सकता है।

कम्पटीशन को देखते हुए कीमत रहेगी कम

फिलहाल कंपनी इस कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में अधिक खुलासा नहीं कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाजार में कम्पटीशन को देखते हुए कंपनी इसकी शुरूआती कीमत 7.28 लाख रुपये से 8.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रख सकती है। वहीं, अनुमान है के अगस्त 2023 तक यह कार बाजार में उपलब्ध होगी। और पढ़िए – Tata Curvv SUV coupe की आहट से फूली Creta और Seltos की सांस, जानें इस नई कार की कीमत

नई Sumo में क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ समेत एसयूवी सेगमेंट के फीचर मिलेंगे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में 140bhp का इंजन होगा जो अधिकतम 350Nm का टार्क जेनरेट करेगा। कार में 2936 सीसी का डीजल इंजन इसे किफायती बनाएगा। कार 15kmpl की दमदार माइलेज देगी। नई Sumo क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो समेत एसयूवी सेगमेंट का हर फीचर मिलेगा। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.