TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Tata Punch EV की आज होगी दमदार एंट्री, Citroen E-C3 को देगी टक्कर

Tata Punch EV 2024 vs Citroen eC3 : आज टाटा अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी टाटा पंच EV 2024 के दो वेरिएंट पेश कर सकती है। यह कार Citroen E-C3 को कड़ी टक्कर देगी।

Tata Punch EV 2024 vs Citroen eC3: टाटा मोटर्स आज यानी 17 जनवरी को भारतीय बाजार में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच.ईवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी द्वारा पेश किए गए अन्य इलेक्ट्रिक मॉडल में Tata Nexon.ev, Tata Tigor.ev और Tata Tiago.ev शामिल हैं। कहा जा रहा है कि पंच.ईवी टाटा के नए ईवी आर्किटेक्चर Acti.ev पर बेस्ड होगी। आसान शब्दों में कहें तो कार एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाली है। बता दें कि इस कार की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 21,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी।

Tata Punch.ev Design and Features

Tatapunch.ev का डिजाइन काफी हद तक Tata Nexon.ev जैसा होने वाला है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलने वाले हैं। कार में एलईडी टेललैंप्स और 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे। इलेक्ट्रिक एसयूवी में हरमन से 10.25-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल कॉकपिट, आर्केड.ईवी ऐप सूट, 360-डिग्री कैमरा सराउंड व्यू सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, छह एयरबैग और क्रूज जैसे कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। ये भी पढ़ें- बाइक और स्कूटी का ख्याल रखना जरूरी! 

ड्राइविंग रेंज में मिलेंगे दो ऑप्शन

जानकारी के अनुसार नई पंच.ईवी में ड्राइविंग रेंज में दो ऑप्शन मिलने वाले हैं, इसमें एक रेगुलर मॉडल और दूसरा लंबी ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा। कार में पांच अलग अलग मोड - स्मार्ट, Smart+, एडवेंचर, Empowered and Empowered+ मिलेंगे। इसमें सनरूफ और नॉन-सनरूफ वेरिएंट भी आने की उम्मीद है। साथ ही आप 3.3kW वॉलबॉक्स चार्जर या 7.2kW फास्ट होम चार्जर का ऑप्शन भी चुन पाएंगे। इलेक्ट्रिक एसयूवी डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। लीक्स में कहा जा रहा है कि टाटा पंच.ईवी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। punch.ev टाटा का यह पहला मॉडल है जो नए Acti.ev आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो जल्द ही कई इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलने वाला है। इस कार का मुकाबला Citroen E-C3 से होगा। आइये दोनों का एक क्विक कंपैरिजन भी देखते हैं। ये भी पढ़ें- Car Mileage Tips: बस फॉलो करें 4 गोल्डन टिप्स

देखें क्विक कंपैरिजन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.