Trendingind vs zimAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

नई Punch CNG या फिर Hyundai Aura कौन सी कार रहेगी आपके लिए बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

Tata Punch CNG VS Hyundai Aura CNG: सीएनजी कार अब हर किसी की पहली पसंद हैं। यही वजह है कि हर कंपनी अपनी हाई सेल कार का सीएनजी वर्जन लेकर आ रही हैं। हाल ही में Tata ने अपने Punch का CNG वर्जन लॉन्च किया है। वहीं, Hyundai की Aura CNG हाई डिमांड रहती है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 8, 2023 13:50
Share :
Tata Punch CNG और Hyundai Aura CNG

Tata Punch CNG VS Hyundai Aura CNG: सीएनजी कार अब हर किसी की पहली पसंद हैं। यही वजह है कि हर कंपनी अपनी हाई सेल कार का सीएनजी वर्जन लेकर आ रही हैं। हाल ही में Tata ने अपने Punch का CNG वर्जन लॉन्च किया है। वहीं, Hyundai की Aura CNG हाई डिमांड रहती है। आइए आपको इन दोनों के फीचर और कीमत के बारे में बताते हैं।

Tata Punch CNG

यह कार शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगी। इस कार में तीन सिलेंडर है, जिससे यह हाई परफॉमेंस देती है। कार का व्हीलबेस 2,445 mm का है और कार की हाइट 1,615 mm की मिलेगी। Tata Punch CNG में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

फाइल फोटो

यह कार 73.4 hp की पावर देती है

यह इस जानदार कार में 26.49km/kg की माइलेज मिलेगी। कार में तीन वेरिएंट दिए जाएंगे। कार में 1.2 लीटर का धाकड़ इंजन दिया गया है। यह इंजन 73.4 hp की पावर और 103 Nm का टॉर्क देगी। कार में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः धड़ाधड़ हो रही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, जानें कीमत और शानदार फीचर्स?

Hyundai Aura

इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। कार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यह कार सीएनजी पर 28 km/kg की माइलेज देती है। कार में यात्रियों की सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एक रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं।

फाइल फोटो

कार में 1197 cc का जानदार इंजन दिया गया है 

यह कार शुरुआती कीमत 8.13 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलती है। कार में 1197 cc का जानदार इंजन है।इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) के साथ 81.8 Bhp की पावर मिलती है। कार में चार वेरिएंट आते हैं, इसमें आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत बड़े टायर साइज मिलता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Aug 05, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version