TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Tata की इस नई कार के आते ही दीवाने हुए लोग, 26 की माइलेज और कीमत भी 8 लाख से कम

Tata Punch CNG: सीएनजी गाड़ियां मार्केट की ऑल टाइम हाई डिमांड व्हीकल बन गई हैं। कार निर्माता कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी और फुल साइज एसयूवी गाड़ियों में सीएनजी ऑफर कर रही है। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पंच का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है। Tornado Blue […]

Tata Punch CNG launched in india
Tata Punch CNG: सीएनजी गाड़ियां मार्केट की ऑल टाइम हाई डिमांड व्हीकल बन गई हैं। कार निर्माता कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी और फुल साइज एसयूवी गाड़ियों में सीएनजी ऑफर कर रही है। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पंच का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है।

Tornado Blue कलर ऑफर किया जा रहा है

इसके आते ही मार्केट में इस सेगमेंट की कारों में खलबली मच गई है। सबसे खास बात यह है कि टाटा ने अपनी इस शानदार कार की कीमत 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। यह नई कार 26.49 km/kg की माइलेज देती है। इसमें Tornado Blue कलर ऑफर किया जा रहा है।

कार में 73.4 hp की पावर मिलती है

Tata Punch CNG कंपनी की 5 सीटर कार है। अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स- फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट इसमें लग्जरी कार की फील देते हैं। कार में 73.4 hp की पावर मिलती है। कार में 6000 rpm मिलता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन है।

कार में ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और 5 स्पीड ट्रांसमिशन

Tata की इस नई कार में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसमें सीएनजी के दो सिलेंडर दिए गए हैं। इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस CNG Car में 16-इंच के व्हील मिलते हैं। कार में ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। [caption id="attachment_294282" align="alignnone" ] Tata Punch CNG launched in india[/caption]

Tata Punch CNG की ऊंचाई 1,615 mm है

कार में पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tata Punch CNG की ऊंचाई 1,615 mm है, जो इसे बेहद अट्रैक्टिव लुक्स देती है।

कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है

कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है और यह कार 103 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कार में Pure, Adventure और Accomplished तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। इसकी चौड़ाई 1,742 mm की है। Tata Punch CNG में एलईडी डीआरएल और रेन-सेंसिंग वाइपर लगाए गए हैं। कार की लंबाई 3,827 mm मिलती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.