TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Tata की यह 5 सीटर नई कार जल्द होगी लॉन्च, 9 लाख से कम कीमत और मिलेंगे यह शानदार फीचर्स

Tata Nexon facelift: टाटा मोटर्स जल्द ही बाजार में अपनी कुछ नई गाड़ियां लेकर आने वाली है। इसमें tata harrier और tata safari का इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा कंपनी की एक हाई सेल कार भी शामिल है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Nexon की. कंपनी ने अपनी इस धांसू कार का facelift वर्जन […]

Tata Nexon facelift Tentative launch date
Tata Nexon facelift: टाटा मोटर्स जल्द ही बाजार में अपनी कुछ नई गाड़ियां लेकर आने वाली है। इसमें tata harrier और tata safari का इलेक्ट्रिक वर्जन के अलावा कंपनी की एक हाई सेल कार भी शामिल है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Nexon की. कंपनी ने अपनी इस धांसू कार का facelift वर्जन तैयार किया है।

कंपनी की मिड सेगमेंट बजट कार

सोशल मीडिया पर कई बार इस नई अपडेटेड कार की फोटो वायरल हो चुकी हैं। यह कंपनी की मिड सेगमेंट बजट कार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि कंपनी अक्टूबर 2023 तक इस अपडेट वर्जन को लॉन्च कर सकती है। यह कार शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये एक्स शोरूम से 15.00 लाख रुपये एक्स शोरूम तक मिलेगी।

मिलेगा न्यू जेनरेशन डैशबार्ड

Tata Nexon facelift में न्यू जेनरेशन डैशबार्ड मिल सकता है। इसमें 1.2-लीटर टर्बों पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलने की उम्मीद है। इस नई कार में 10.25-इंजच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कार का टर्बों इंजन 123 bhp की पावर देता है।

225 Nm का टॉर्क और पांच ट्रिम

कार में split हैंडलैंप सेटअप मिलेगा। यह पांच ट्रिम XE, XM, XT, XZ, और XZ Plus में मिलेगी। इस जानदार कार में 225 Nm का टॉर्क मिलेगा। बाजार में यह एसयूवी कार Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet से मुकाबला करेगी।

LED लाइट स्ट्रीप और टेललैंप

Tata Nexon facelift में LED लाइट स्ट्रीप और LED टेललैंप मिलेंगे। फिलहाल कंपनी अपनी इस नई कार की ट्रेस्टिंग कर रही है। बता दें वर्तमान में सड़कों पर दौड़ रही Tata Nexon में पास 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग है। इसमें नए DRL दिए जाएंगे।

कार में रियर पार्किंग सेंसर

Tata Nexon facelift रिडिजाइन बंपर और ग्रिल मिलेगी। इसमें 1.5-लीटर i-VTEC इंजन का भी आप्शन मिलेगा। बता दें अभी जो नेक्सन बाजार में मिलती है उसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकर, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अनुमान है अपडेट वर्जन में यह जारी रहेंगे। कार में रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैस एडवांस फीचर भी मिलेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.