Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Tata Nexon EV या फिर MG Comet कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए रहेगी बेस्ट, जानें कंपैरिजन

Tata Nexon EV VS MG Comet EV: कार मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में ग्राहकों के लिए ऑप्शन बढ़ा रही है। हाल ही में Tata ने अपनी नई Nexon EV पेश की है। वहीं, मार्केट में MG की Comet EV को धाकड़ रिस्पांस […]

Tata Nexon EV VS MG Comet EV
Tata Nexon EV VS MG Comet EV: कार मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है। यही वजह है कि कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में ग्राहकों के लिए ऑप्शन बढ़ा रही है। हाल ही में Tata ने अपनी नई Nexon EV पेश की है। वहीं, मार्केट में MG की Comet EV को धाकड़ रिस्पांस मिल रहा है। जानिए इन गाड़ियों की कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल।

2023 Tata Nexon EV

यह कार सिंगल चार्ज पर 453 km तक की रेंज देती है। यह हाई स्पीड कार है जो 9 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। कार में स्टाइलिश 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है। 2023 Tata Nexon EV में 120 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है। इस दमदार कार में 40.5 kWh और 30.2 kWh दो बैटरी पैक का आप्शन मिलता है।

378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

कंपनी अपनी इस कार को 14 सितंबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी। यह डैशिंग कार फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। 2023 Tata Nexon EV में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है। इस एसयूवी कार में 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इस कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन मिलता है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

MG Comet EV

यह स्टाइलिश कार एक बार फुल चार्ज होने पर 230 km तक चलती है। MG Comet EV में 17.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। 3.3 kW के चार्जर से यह कार महज सात घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। MG Comet EV में दमदार 42 PS की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है।

कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा

कार में डुअल फ्रंट एयरबैग आते हैं। यह 2 डोर कार शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम मिलती है। MG Comet EV में कीलेस एंट्री और 10.25 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा और एबीएस सिस्टम मिलता है। कार में रियर व्यू ड्राइव, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.