TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

अपडेट फीचर्स के साथ Tata Nexon EV का नया मॉडल पेश, जानें कीमत और माइलेज

Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स ने नए फीचर्स के साथ अपने Tata Nexon EV Max xz+ Lux (लग्जरी) मॉडल को पेश किया है। इस मॉडल में अब बड़ा 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा। इस स्क्रीन को एचडी डेफिनेशन विडियो के लिए बनाया गया है। वॉयस कमांड और नया यूजर इंटरफेस अपडेट नए वर्जन […]

टाटा नेक्सन मैक्स
Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स ने नए फीचर्स के साथ अपने Tata Nexon EV Max xz+ Lux (लग्जरी) मॉडल को पेश किया है। इस मॉडल में अब बड़ा 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा। इस स्क्रीन को एचडी डेफिनेशन विडियो के लिए बनाया गया है।

वॉयस कमांड और नया यूजर इंटरफेस

अपडेट नए वर्जन में एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, हाई डेफिनेशन रियर व्यू कैमरा, छह भाषाओं में वायस असिस्टेंस, 180 से ज्यादा वॉयस कमांड, नया यूजर इंटरफेस जैसे धाकड़ फीचर्स मिलेंगे। इसमें दमदार सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, एबीएस दिए गए हैं। [caption id="attachment_249551" align="alignnone" ] टाटा नेक्सन मैक्स[/caption]  

9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार

Tata Nexon EV Max xz+ Lux में 40.5KWh का बैटरी पैक मिलता है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 453 km तक चलती है। यह कार केवल 9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। Tata Nexon EV Max डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80 फीसदी तक महज 56 मिनट में चार्ज हो जाती है। ये भी पढ़ेंः 

3.3 KW का एसी चार्जर दिया गया है

इस धांसू एसयूवी कार में 143 bhp का पावर और 250 nm का टॉर्क मिलता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड ईको, सिटी और स्पोर्ट दिया गया है। नई एक्सजेड प्लस लग्जरी वैरिएंट की 3.3 KW के एसी चार्जर के साथ दिया गया है। बाजार में इस कार की कीत 18.79 लाख रुपये एक्स शोरुम है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.