Tata Nexon CNG with two cylinder details in hindi: टाटा की नेक्सन मॉडल कंपनी की सबसे हाई सेल कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में से एक है। आंकड़ों पर गौर करें तो मार्च 2024 में टाटा नेक्सन के कुल 14058 यूनिट्स की सेल हुई थी। वहीं, अप्रैल में कंपनी ने घरेलू मार्केट में अपनी कारों की कुल 77,521 यूनिट्स की सेल की है।
इसी कड़ी में कार लवर्स Tata Nexon के CNG वर्जन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब 27 जून को यह कार लॉन्च होगी। इससे पहले कार को पुणे में एक सीएनजी पंप पर स्पॉट किया गया है, फिलहाल कार की टेस्टिंग चल रही है। इससे पहले कार को ऑटो एक्सो 2023 में इसे शोकेस किया गया था।
मिलेंगे दो सिलेंडर और बड़ा बूट स्पेस
Tata Nexon CNG में दो सीएनजी सिलेंडर मिलेंगे, जिससे इसके बूट स्पेस में अधिक सामान रखने की जगह मिलेगी। इससे पहले Tata अपनी altroz के सीएनजी वर्जन में दो सिलेंडर ऑफर करता है। Tata altroz CNG में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Tata Nexon CNG में करीब 300 लीटर का बूट स्पेस मिलने की उम्मीद है। अभी नेक्सन के पेट्रोल वर्जन में 382 लीटर और इलेक्ट्रिक वर्जन में कुल 350 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया जा रहा है।