---विज्ञापन---

Tata ने दिया दिवाली का तोहफा, अपनी गाड़ियों पर दे रहा 1.80 लाख तक का डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

Tata Nexon में 5 स्पीड और 7 स्पीड दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। ये हाई पिकअप कार है, जो एलईडी हेडलैंप के साथ आती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 9, 2024 19:43
Share :
Tata Harrier
Tata Harrier

Tata Motors Announces Discount Up To 2 Lakh: टाटा मोटर्स की गाड़ियों के सब दीवाने हैं, कंपनी अलग-अलग सेगमेंट हैचबैक, एसयूवी में गाड़ियां ऑफर करती है। बाजार में टाटा की इलेक्ट्रिक, सीएनजी, डीजल और पेट्रोल सभी पावरट्रेन में गाड़ियां आती हैं। अब कंपनी ने लोगों को दिवाली से पहले अपनी हाई डिमांड गाड़ियों पर डिस्काउंट दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी हाई सेल मिडिल क्लास कार Tata Tiago पर 65000 रुपये और दमदार एसयूवी Harrier पर 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

नीचे दी लिस्ट में देखिए किस कार पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

Car Discounts
Tiago Rs 65,000
Tigor Rs 30,000
Altroz Rs 45,000
Nexon Rs 80,000
Harrier Rs 1,60,000
Safari Rs 1,80,000

Tata Tiago में तीन इंजन पावरट्रेन 

जानकारी के अनुसार कंपनी फिलहाल Punch और हाल ही में लॉन्च हुई Curvv पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। फिलहाल ये छूट 31 अक्टूबर 2024 तक लागू है। Tata Tiago की बात करें तो ये कार ईवी, सीएनजी और पेट्रोल तीनों इंजन पावर में आती है। पेट्रोल पर यह कार शुरुआती कीमत 6.97 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। वहीं, ईवी में यह कार शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये ऑन रोड आती है। इन दोनों प्राइस पर आपको डिस्काउंट मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Hyundai ALCAZAR : 20km की माइलेज, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, भारत में लॉन्च हुई ये 7 सीटर कार

Tata Tiago Car  Specifications
Price
Rs. 6.97 Lakh onwards
Mileage
19 to 28.06 kmpl
Engine 1199 cc
Safety
4 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

---विज्ञापन---

 

Tata Harrier में  6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Tata Harrier में सेफ्टी के लिए सात एयरबैग दिए गए हैं, कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। इस कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार सड़क पर 16.8 kmpl तक की माइलेज देती है। कार को Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस धाकड़ कार में 19 इंच के अलॉय व्हील आते हैं। कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें और बॉडी कलर बंपर हैं। Tata Harrier शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। इस कार पर कंपनी 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

 

Tata Harrier 
Specifications
Fuel Type Diesel
Engine 1956 cc
Transmission
Manual and Automatic
Safety Rating
5 Star (Bharat NCAP)
Mileage
14.6 to 16.8 kmpl
Power
168 bhp @ 3750 rpm
Torque
350 Nm @ 1750 rpm

 

नेक्सन में 16 इंच के अलॉय व्हील

Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, ये कार 1497 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है। कार में ईवी और पेट्रोल वर्जन अवेलेबल है। जल्द इसका सीएनजी वर्जन आएगा। फिलहाल बाजार में मौजूद नेक्सन 16 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। ये कार सड़क पर 180 Kmph की टॉप स्पीड देती है। कार का बेस मॉडल 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Tata Nexon
Car Specifications
Price
Rs.7,99 Lakh onwards
Mileage
17.01 to 24.08 kmpl
Engine
1199 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type
Petrol, Diesel & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Tata Nexon का स्पेसिफिकेशन

Tata Nexon में 5 स्पीड और 7 स्पीड दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। ये हाई पिकअप कार है, जो एलईडी हेडलैंप के साथ आती है। कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये कार वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ मिलती है। इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Hyundai ALCAZAR : 20km की माइलेज, 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, भारत में लॉन्च हुई ये 7 सीटर कार

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 09, 2024 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें