TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कमर्शियल व्हीकल बेचने में टाटा का बजा डंका, जानें सूची में दूसरे नंबर पर कौन?

Commercial Vehicle Sales April 2023: कमर्शियल व्हीकल बेचने में टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से यह तथ्य पता चलें हैं। फाडा के अनुसार FADA के मुताबिक अप्रैल 2023 में ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहन खुदरा बिक्री में क्रमशः 1 फीसदी और 2 फीसदी का सुधार […]

Commercial Vehicle

Commercial Vehicle Sales April 2023: कमर्शियल व्हीकल बेचने में टाटा मोटर्स ने रिकॉर्ड दर्ज किया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से यह तथ्य पता चलें हैं। फाडा के अनुसार FADA के मुताबिक अप्रैल 2023 में ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहन खुदरा बिक्री में क्रमशः 1 फीसदी और 2 फीसदी का सुधार हुआ है।

टाटा ने बेचे 33120 यूनिट्स 

रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2023 में टाटा मोटर्स ने कुल 33,120 यूनिट्स कमर्शियल व्हीकल बेचे। वहीं, मार्च 2023 में यह संख्या 35,152 यूनिट्स थी। इससे पहले वहीं, अप्रैल 2022 में यह संख्या 35,287 यूनिट्स रही थी। पिछले साल के मुकाबले बिक्री में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

---विज्ञापन---

महिंद्रा और अशोक लेलैंड से मुकाबला

दूसरे नंबर पर महिंद्रा रही। कंपनी ने अप्रैल 2023 में इस सेगमेंट में 16,957 यूनिट्स की बिक्री की। अप्रैल 2022 में यह संख्या 17,785 थी। इसके बाद तीसरे नंबर पर अशोक लेलैंड रहा। अप्रैल 2022 में कंपनी ने 13,256 यूनिट्स सेल किए। अप्रैल 2023 में यह संख्या 15,787 यूनिट्स रही।

---विज्ञापन---

कुल खुदरा बिक्री 85587

FADA के मुताबिक कुल बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2023 में कमर्शियल वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 85,587 यूनिट्स रही। अप्रैल 2022 में यह 83,987 यूनिटस थी। इस दौरान थ्री व्हीलर खुदरा बिक्री में करीब 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

(Alprazolam)


Topics:

---विज्ञापन---