---विज्ञापन---

Tata की इस बिग साइज कार ने बिखेरा ‘जलवा’, लोग ऐसे ही नहीं इसे कहते ‘काला घोड़ा’

Tata: इन दिनों कार बाजार में बिग साइज एसयूवी कार डिमांड पर हैं। इस सेगमेंट में लोगों को किफायती दाम में धांसू फीचर्स वाली कार चाहिए। इस कैटेगरी की एक धाकड़ कार है Tata Harrier. इस कार में बाजार में 6 वेरिएंट XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+. आते हैं। 2 लीटर का डीजल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 10, 2023 19:59
Share :
Tata Harrier suv car Diesel car
Tata Harrier suv car Diesel car

Tata: इन दिनों कार बाजार में बिग साइज एसयूवी कार डिमांड पर हैं। इस सेगमेंट में लोगों को किफायती दाम में धांसू फीचर्स वाली कार चाहिए। इस कैटेगरी की एक धाकड़ कार है Tata Harrier. इस कार में बाजार में 6 वेरिएंट XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+. आते हैं।

2 लीटर का डीजल इंजन

Tata Harrier में जानदार 2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है। कार का ‘Red Dark’एडिशन हाई डिमांड पर रहता है। यह धासूं कार 170 PS की पावर देता है। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कार बाजार में Hyundai Creta और Kia Seltos से कम्पीट करती है।

---विज्ञापन---

Tata Harrier में 16.35 kmpl की माइलेज

यह एसयूवी कार 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इस स्टाइलिश कार में एयरबैग 360 डिग्री कैमरा, और हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह पांच सीटर कार है जिसका बेस मॉडल 15.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Tata Harrier में 16.35 kmpl की माइलेज मिलती है।

6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

टाटा की यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देती है। Tata Harrier का टॉप मॉडल 24.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। इस स्टाइलिश कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।

Tata Harrier में पैनोरमिक सनरूफ

Tata Harrier में पैनोरमिक सनरूफ, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम अैर 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। बाजार में इसका Hyundai Creta से मुकाबला है। क्रेटा ने हाल ही में “Adventure” वेरिएंट लॉन्च किया है। क्रेटा 10.87 lakh to Rs 19.20 lakh (ex-showroom Delhi).

Hyundai Creta में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन

क्रेटा में सात वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसमें सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कंपनी की पांच सीटर कार है। Hyundai Creta में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कार में छह एयरबैग और ABS की सेफ्टी मिलती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 10, 2023 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें