Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

टाटा ईवी कारों की बिक्री में 179 फीसदी का इजाफा, जानें डिटेल

TaTa EV Cars: टाटा मोटर्स ने सोमवार को अप्रैल 2023 में अपनी कार बिक्री के आंकड़ें पेश किए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि बीते माह लोगों ने कपंनी की डीजल और पेट्रोल कारों की बजाए ईवी कारों को अधिक खरीदा है। चार फीसदी की गिरावट दर्ज बीते अप्रैल में टाटा […]

Tata Nexon
TaTa EV Cars: टाटा मोटर्स ने सोमवार को अप्रैल 2023 में अपनी कार बिक्री के आंकड़ें पेश किए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि बीते माह लोगों ने कपंनी की डीजल और पेट्रोल कारों की बजाए ईवी कारों को अधिक खरीदा है।

चार फीसदी की गिरावट दर्ज

बीते अप्रैल में टाटा ने कुल 69,599 यूनिट बेची। वहीं, अप्रैल 2022 में यह संख्या 72,468 यूनिट थी। पिछले साल के मुकाबले कंपनी की कुल कारों की बिक्री में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा कई नई ईवी कार पर काम कर रहा है। [caption id="attachment_211922" align="alignnone" ] Tata Nexon EV Dark Edition[/caption]

Tiago, Nexon और Tigor मॉडल इलेक्ट्रिक 

टाटा ने बीते अप्रैल में इलेक्ट्रिक कारों के कुल 6,516 यूनिट बेचे। जबकि अप्रैल 2022 में यह संख्या 2,333 रही थी। ऐसे में ईवी वाहनों की बिक्री में कुल करीब 179 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। फिलहाल कंपनी की Tiago, Nexon और Tigor मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन आते हैं।

कम बिके टाटा के कमर्शियल  व्हीकल 

टाटा के कमर्शियल व्हीकल की बिक्री के आंकड़ें देखें तो बीते अप्रैल में यह संख्या 22,492 यूनिट थी और अप्रैल 2022 में 30,838 कमर्शियल व्हीकल बिके थे। इनमें करीब 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा अपने दमदार कमर्शियल व्हीकल के लिए जाना जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---