---विज्ञापन---

CNG में Altroz या Aura कौन सी कार आपके लिए रहेगी बेस्ट?, जानें कंपैरिजन

Tata Altroz VS Hyundai Aura: बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते लोग अब सीएनजी कारों की तरफ रूख कर रहे हैं। इसी सेगमेंट की दो धाकड़ कार हैं Tata की Altroz और Hyundai की Aura. आइए आपको इस धांसू कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। Tata Altroz CNG यह दमदार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 27, 2023 14:48
Share :
Tata Altroz price, Hyundai Aura mileage, auto news, cars under 10 lakhs, cng cars
Tata Altroz VS Hyundai Aura

Tata Altroz VS Hyundai Aura: बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते लोग अब सीएनजी कारों की तरफ रूख कर रहे हैं। इसी सेगमेंट की दो धाकड़ कार हैं Tata की Altroz और Hyundai की Aura. आइए आपको इस धांसू कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Tata Altroz CNG

यह दमदार कार 26km/kg की माइलेज देती है। यह 5 सीटर कार है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर दिया गया है। कार में 210 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। Tata Altroz CNG में में 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन मिलता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महज 1593 रुपये प्रतिमाह किस्त पर खरीद लें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120 Km है ड्राइविंग रेंज

Tata Altroz cng price, Tata Altroz mileage, cars under 10 lakhs, auto news, cng cars

फाइल फोटो

Tata Altroz CNG कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ

कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में यह कार 7.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का धांसू इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Tata Altroz CNG कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स हैं। इसमें 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Hyundai Aura

5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

यह जानदार कार सीएनजी पर 28 km/kg की हाई माइलेज देती है। कार में आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Hyundai Aura का दमदार इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार का सीएनजी वर्जन बाजार में 8.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

ये भी पढ़ेंः Hyundai ने महज 6 लाख में बना दी माइक्रो एसयूवी, भर-भरकर दिए फीचर्स, अब तो सब ये ही लेंगे

Hyundai AURA price, Hyundai AURA mileage, cng cars, cars under 7 lakhs

फाइल फोटो

मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है

इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में 1197 cc का पावरफुल इंजन है। इसमें छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं और फिलहाल कार के चार ट्रिम E, S, SX और SX(O) बाजार में उपलब्ध हैं। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एक रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और हिल-स्टार्ट मिलता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 26, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें