TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs BANkarwa chauth

---विज्ञापन---

Tata Altroz CNG VS Maruti Baleno CNG: Tata का sporty look तो Baleno देती है high mileage, जानें डिटेल कंपैरिजन

Tata Altroz CNG VS Maruti Baleno CNG: इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी दोनों ब्रांड अपनी जबरदस्त पकड़ रखते हैं। Tata अपने Altroz मॉडल का CNG वर्जन लेकर आई है। जिसकी सीधी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Maruti की Baleno Delta CNG से है। आइए इन दोनों कार का कंपैरिजन कर जानते […]

Tata Altroz CNG VS Maruti Baleno CNG
Tata Altroz CNG VS Maruti Baleno CNG: इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी दोनों ब्रांड अपनी जबरदस्त पकड़ रखते हैं। Tata अपने Altroz मॉडल का CNG वर्जन लेकर आई है। जिसकी सीधी टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद Maruti की Baleno Delta CNG से है। आइए इन दोनों कार का कंपैरिजन कर जानते हैं कि आपके लिए कौन सी बेहतर है।

Altroz में 16 इंच के अलॉय व्हील देते हैं इसे धाकड़ लुक

Tata Altroz CNG में 1.2 Lलीटर का बाई-फ्यूल इंजन है। यह इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 26km/kg की माइलेज देती है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है। और पढ़िए – Zontes Bike: यंग एंड बोल्ड लुक्स, 348cc का पावरफुल इंजन, आते ही इस बाइक ने मचाई तबाही, जानें कीमत [caption id="attachment_176560" align="alignnone" ] maruti suzuki baleno[/caption]

पहली बार किसी कार में दो सिलेंडर

कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स हैं। कार में 60 लीटर के बड़े सिलेंडर की बजाय 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलेंगे। जिससे लोगों को बड़ा बूट स्पेस मिल सकेगा। यह पहली बार है जब किसी कार में दो सिलेंडर दिए जा रहे हैं। और पढ़िए – Upcoming Cars in India 2023: भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कुछ लाजवाब कारों पर मारें एक नजर, CNG व EV कार भी शामिल

30.61 km/kg की हाई माइलेज देती है Baleno

Maruti Baleno Delta CNG में 1197 cc का इंजन मिलता है। जो 76.43 BHP की पावर देता है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है। जो 30.61 km/kg की माइलेज देती है। कार 8.35 लाख एक्स शोरुम में मिलती है। इसमें एक वेरिएंट और 6 Pearl Arctic White, Nexa Blue, Luxe Beige, Splendid Silver, Grandeur Grey और Opulent Red छह कलर ऑप्शन मिलते हैं।

मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पावर एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर

Baleno CNG 98.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है और 4300 rpm देती है। कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट आदि फीचर्स मिलते हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.