TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

चार Alto की कीमत में मिलती है सुजुकी की यह धांसू बाइक, 2 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार, जानें इस स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज

Suzuki Bikes: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक का भारत में एक अलग ही सेगमेंट है। यह बाइक दिखने में जितनी डैशिंग लगती हैं इनकी कीमत उतनी ही अधिक होती है। बावजूद इसके इन बाइक्स की डिमांड कम नहीं होती। इसी सेगमेंट में Suzuki की एक धाकड़ बाइक है Hayabusa. आइए आपको इस बाइक के फीचर, कीमत […]

Suzuki Hayabusa
Suzuki Bikes: तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक का भारत में एक अलग ही सेगमेंट है। यह बाइक दिखने में जितनी डैशिंग लगती हैं इनकी कीमत उतनी ही अधिक होती है। बावजूद इसके इन बाइक्स की डिमांड कम नहीं होती। इसी सेगमेंट में Suzuki की एक धाकड़ बाइक है Hayabusa. आइए आपको इस बाइक के फीचर, कीमत और माइलेज के बारे में जानकारी देते हैं।

18 kmpl की माइलेज देती है

सुजुकी हायाबुसा में 1340 cc का दमदार इंजन दिया गया है। बड़ा इंजन होने के बावजूद यह बाइक 18 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंटस बाइक बनाता है। बाइक का दमदार इंजन इसे खराब रास्तों में चलने की पावर देता है।

फ्यूल बैंक 20 लीटर है

Suzuki Hayabusa में कुल वजन 266 kg का है। यह हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली बाइक है। इसका फ्यूल बैंक 20 लीटर है। बड़ा फ्यूल टैंक होने के चलते यह लॉन्ग रूट ड्राइव के लिए एकदम सूटेबल बाइक है। बार-बार पेट्रोल भरवाने की टेंशन नहीं रहती है।

बाइक की टॉप स्पीड 312 kmph

बाइक की सीट हाइट 800 mm की है। जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे सड़क पर आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 312 kmph की है। यह बाइक महज 2.86 सेकंट में 0 से 100 kmph की तेज रफ्तार पकड़ लेती है।

142 Nm की पीक टॉर्क

Suzuki Hayabusa बाजार में शुरूआती कीमत 1697240 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। यह एक वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन में मिलती है। बाइक का BS6 इंजन 190 bhp की पावर और 142 Nm की पीक टॉर्क देता है।

अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

सेफ्टी के लिए बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियो में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। मोटरसाइकिल में Metallic Gray कलर Candy Red हाईलाइट के साथ आता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.