TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘देखो वो आ गया..’ Suzuki के जिस EV Scooter का लोगों को था इंतजार, जानें कीमत और फीचर

Suzuki Scooter: स्कूटर लवर्स लंबे समय से टू व्हीलर निर्माता Suzuki के पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Burgman का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इसकी कुछ जानकारी लीक हुई हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटो वायरल हुई हैं जिसमें इसकी टेस्टिंग किए जाने की बात सामने आई है। अप्रैल से जून 2023 तीन […]

Suzuki e-Burgman
Suzuki Scooter: स्कूटर लवर्स लंबे समय से टू व्हीलर निर्माता Suzuki के पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Burgman का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इसकी कुछ जानकारी लीक हुई हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटो वायरल हुई हैं जिसमें इसकी टेस्टिंग किए जाने की बात सामने आई है।

अप्रैल से जून 2023 तीन महीने Suzuki e-Burgman का फील्ड ट्रायल होगा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Suzuki अपने इस दमदार स्कूटर पर Gachaco Co. Ltd के साथ काम कर रही है। यह दोनों कंपनी अप्रैल से जून 2023 तीन महीने Suzuki e-Burgman का फील्ड ट्रायल करेंगी। इस ट्रायल में इस स्कूटर पर ऑफिस, स्कूल और मार्केट जाने समेत अलग-अलग जगहों पर सफर किया जाएगा। जिसके बाद इसके परफॉरमेंस, स्पीड माइलेज आदि पर रिपोर्ट तैयार होगी।

60 km/h इसकी टॉप स्पीड देगा 

Suzuki e-Burgman एक बार फुल चार्ज होने में 44 kms तक चलेगा। 60 km/h इसकी टॉप स्पीड होगी। यह स्कूटर 4.0 kW की क्षमता रखता है और 18 Nm की टॉर्क पैदा करता है। इसकी लंबाई 1,825 mm, चौड़ाई 765 mm और हाइट 1,140 mm है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 mm है।

शुरूआती कीमत 1.5 लाख एक्स शोरुम 

यह स्कूटर बाजार में TVS iQube, Bajaj Chetak और Honda Activa Electric को टक्कर देगा फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह साल 2024 में लॉन्च होगा और शुरूआती कीमत 1.5 लाख एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.