TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

10 लाख रुपये से कम में लीजिए, बिग एंड बोल्ड ये SUV Cars, बच्चे भी कहेंगे- ‘पापा कमाल कर दिया’ 

SUV Under 10 Lakhs: इंडियन कार बाजार में इन दिनों लोग SUV Cars को काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने बाजार में 10 लाख से कम एसयूवी कारों के ऑप्शन दिए हैं। आइए आपको कुछ ऐसी ही एसयूवी कार की कीमत और फीचर्स बताते हैं। 1.2 L […]

suv under 10 lakhs
SUV Under 10 Lakhs: इंडियन कार बाजार में इन दिनों लोग SUV Cars को काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने बाजार में 10 लाख से कम एसयूवी कारों के ऑप्शन दिए हैं। आइए आपको कुछ ऐसी ही एसयूवी कार की कीमत और फीचर्स बताते हैं। [caption id="attachment_182502" align="alignnone" ] Tata Nexon[/caption]

1.2 L पेट्रोल इंजन देता है 260 nm का टॉर्क 

Tata nexon शुरूआती कीमत 7.70 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिल रही है। इसमें 1.2 L पेट्रोल इंजन है। जो 110 से 120 ps की पावर और 170 से 260 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। यह कार 22.0 kmph की माइलेज देती है। कार में फ्रंट सीट पर रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स हैं। और पढ़िए –Fully Loaded और 3346 CC का पावरफुल इंजन, यह SUV देती है Land Cruiser को चुनौती, जानें कीमत  [caption id="attachment_173456" align="alignnone" ] Mahindra XUV300[/caption]

कार 16.5 kmph की माइलेज देती है

Mahindra xuv 300 शुरूआती कीमत 8.41 रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कार में 1.5 L पेट्रोल इंजन है।  जो 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में दिया जाता है। यह कार 16.5 kmph की माइलेज देती है। कार में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर 7 एयरबैग्स, फीचर्स दिए गए हैं। [caption id="attachment_182303" align="alignnone" ] Renault Triber[/caption]

84 लीटर का बूट स्पेस है और इंजन में 71.01 Bhp की पावर

Renault Triber शुरूआती कीमत 6.33 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कार में 8 वेरिएंट मिलते हैं जो 999 cc इंजन के साथ मिलते हैं। कार में 84 लीटर का बूट स्पेस है। कार का इंजन 71.01 Bhp की पावर क्षमता रखता है। जो 20.0 kmpl तक माइलेज देता है। 7 सीटर इस मल्टीपरपज कार में 182mm का ग्राउंट क्लीयरेंस है जो हादसों को कम करने में मदद करता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.