TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Sports Bikes के दीवानों की हुई बल्ले बल्ले! 3 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं ये 5 दमदार मोटरसाइकिल

Sports Bikes Under 3 Lakh : स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का काफी समय से प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट एक बड़ी समस्या बना हुआ है तो आज हम आपके लिए 3 लाख रुपये से कम में मिल रही दमदार बाइक्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं।

Sports Bikes Under 3 Lakh: क्या आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं? और काफी वक्त से एक नई मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं। एडवेंचर बाइक, टूरर बाइक की तुलना में स्पोर्ट्स बाइक को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। स्पोर्ट्स बाइक बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करती हैं। दमदार परफॉर्मेंस के चलते इनका प्राइस भी काफी ज्यादा होता है। इसलिए, हमने भारत में मौजूद 3 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध स्पोर्ट्स बाइक की एक लिस्ट तैयार की है। जिसकी मदद से आप कम कीमत में भी अपने लिए एक दमदार बाइक चुन सकते हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Honda CB300R

लिस्ट की पहली बाइक की बात करें तो इसमें हमने होंडा CB300R को रखा है जो भारत में 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इंजन की बात करें तो इसमें 286cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 31.1 bhp और 27.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा CB300R 160 km/h की टॉप स्पीड ऑफर करता है और 3 सेकंड में 0-60 km/h की स्पीड पकड़ सकती है।

TVS Apache RR 310

लिस्ट की दूसरी बाइक की बात करें तो इसमें हमने TVS Apache RR 310 को शामिल किया है जिसकी भारत में कीमत 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इंजन की बात करें तो इसमें आपको 312.22cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 34 bhp का पावर आउटपुट और 27.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में आपको 160 km/h की टॉप स्पीड और 2.81 सेकंड में 0-60 km/h की स्पीड मिलती है।
ये भी पढ़ें : इंडिया में इन 5 कारों की चोर बाजार में हाई डिमांड

KTM RC 390

इस लिस्ट की तीसरी दमदार बाइक की बार करें तो इसमें हमने KTM RC 390 को रखा है। जो भारत में 3.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 373cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 43.5 bhp का पावर आउटपुट और 37 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। KTM RC 390 की टॉप स्पीड 200 km/h है और यह महज 2.78 सेकंड में 0-60 km/h की स्पीड पकड़ सकती है।

TVS Apache RTR 310

टीवीएस की तरफ से आने वाली ये एक और दमदार बाइक है जिसे आप 3 लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं। भारत में अपाचे आरटीआर 310 का प्राइस 2.43 लाख रुपये से शुरू होकर 2.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। इसमें आपको 312.7cc, रिवर्स-इनक्लाइंड, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 35.6 bhp का पावर आउटपुट और 28.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 150 km/h है और ये बाइक 0-60 km/h सिर्फ 2.81 सेकंड में जा सकती है।

Suzuki Gixxer SF 250

लिस्ट की आखिरी बाइक की बात करें तो इसमें हमने Suzuki Gixxer SF 250 को रखा है जो 2 लाख रुपये से कम में दमदार फीचर ऑफर कर रही है। भारत में इसका प्राइस 1.92 लाख रुपये से शुरू होता है जो 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। इंजन स्पेक्स की बात करें तो इसमें 249cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 26.5 bhp का पावर आउटपुट और 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 की टॉप स्पीड 150 km/h है और यह 3.66 सेकंड में 0-60 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। ये भी पढ़ें : Electric Scooter खरीदने का जबरदस्त मौका!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.