---विज्ञापन---

ऑटो

11 लाख से कम कीमत में मिलती हैं Skoda और Hyundai की यह दो सेडान कार, जानें शानदार फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग

Skoda Slavia VS Hyundai Verna details in hindi: इन दोनों गाड़ियों की सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग है। इनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

Author Published By : Amit Kasana Updated: Dec 25, 2023 14:36
Skoda Slavia VS Hyundai Verna Skoda cars Hyundai cars cars under 12 lakhs petrol cars sedan cars auto news 
Skoda Slavia VS Hyundai Verna

Skoda Slavia VS Hyundai Verna details in hindi: बाजार में सेडान सेगमेंट में किफायती कीमत वाली गाड़ियां काफी पसंद की जाती हैं। यह फैमिली कारें बड़े बूट स्पेस और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। बाजार में ऐसी ही दो कारें है  Skoda Slavia और Hyundai Verna इन दोनों गाड़ियों को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 Star  रेटिंग मिली हुई है। आइए आपको दोनों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Skoda Slavia

इस गॉर्जियस लुक कार का बेस मॉडल 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में Active, Ambition, Onyx, Ambition Classic और Style पांच वेरिएंट आते हैं। इसके अलग-अलग वेरिएंट में 999 cc सीसी से लेकर 1498 cc तक का इंजन दिया गया है। Skoda Slavia में 1 लीटर और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। यह शानदार कार 190 kmph की टॉप स्पीड देती है।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें Skoda Slavia VS Hyundai Verna

6 स्पीड और 7 स्पीड गियरबॉक्स

skoda slavia का टॉप मॉडल 19.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में LED हेडलैम्प और 20.32 kmpl की मैक्सिमम माइलेज मिलती है। इस सेडान कार में 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कार का पेट्रोल वर्जन 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है। यह कार 6 स्पीड और 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

Hyundai Verna

कार में कुल 14 डैशिंग वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसका बेस मॉडल 10.96 लाख और टॉप मॉडल 17.38 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार पेट्रोल इंजन में आती है और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। स्टाइलिश अलॉय व्हील और छह एयरबैग इस कार को हाई क्लास कार बनाते हैं। Hyundai Verna में 1497 cc का इंजन मिलता है। कार का हैवी इंजन 20.6 kmpl की माइलेज देता है। इसमें क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। इस कार में Six way इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती हैं। कार में 10 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

First published on: Dec 25, 2023 02:35 PM

संबंधित खबरें