Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

सबकी छुट्टी करने आ गई यह नई Sedan कार, सड़क पर जाती देख Verna और Honda City में बैठे लोग भी पलटकर देख रहे, जानें डिटेल

Sedan Cars: सेडान कार का इंडियन मार्केट में अलग ही खरीदकार वर्ग है। इसी को ध्यान में रखकर Skoda कंपनी ने अपनी Slavia को नए वेरिएंट के साथ अपडेट कर मार्केट में लॉन्च किया गया है। कार लगभग 19.47 kmpl की माइलेज देती है। और पढ़िए – 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, 68 kmpl की […]

Skoda Slavia
Sedan Cars: सेडान कार का इंडियन मार्केट में अलग ही खरीदकार वर्ग है। इसी को ध्यान में रखकर Skoda कंपनी ने अपनी Slavia को नए वेरिएंट के साथ अपडेट कर मार्केट में लॉन्च किया गया है। कार लगभग 19.47 kmpl की माइलेज देती है। और पढ़िए – 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, 68 kmpl की माइलेज, Yamaha के इस स्कूटर के दीवाने हैं लोग, जानें कीमत

कार में 8 इंच का टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल फीचर है

Skoda Slavia में नए वेरिएंट में 1.5 L TSI पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। यह कार शुरूआती कीमत 11.39 लाख रुपये एक्स-शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। कार का इंजन 148 Bhp की पावर क्षमता रखता है। यह 250 nm की पीक टॉर्क पैदा करता है। कार में 8 इंच का टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल फीचर मिलता है। [caption id="attachment_196769" align="alignnone" ] Skoda Slavia[/caption]

कार में 521 Litres का बूट स्पेस है और पांच कलर ऑप्शन आती है

Skoda Slavia में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन मिलते हैं। बाजार में यह कार Hyundai Verna और Honda City को टक्कर देती है। कार में 521 Litres का बूट स्पेस है। कार में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.