TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Skoda Slavia Matte एडिशन लॉन्च, 15 लाख रखी गई कीमत

Skoda Slavia Matte में 10-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर है। इसमें 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है।

Skoda Slavia
Skoda Slavia: स्कोडा ने अपनी Slavia Matte एडिशन को लॉन्च किया है। यह कार शुरुआती कीमत 15.52 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है, आप कंपनी के डीलरशिप या ऑन लाइन इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। इस कार में 1.0 लीटर धाकड़ इंजन मिलता है। यह TSI इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

1.5 लीटर TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

कार का टॉप मॉडल 19.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 1.5 लीटर TSI ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा। Slavia Matte Edition में कार के एक्सटीरियर में कार्बल स्टील का यूज किया गया है। यह लग्जरी सेडान कार है। इसमें बेहद आरामदायक सीटें मिलती हैं। कार में डुअल डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें 115 hp की पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। [caption id="attachment_382253" align="alignnone" ] Skoda Slavia Matte[/caption]

पैसेंजर सेफ्टी के लिए छह एयरबैग

कार में 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है। इसमें टर्बो इंजन भी आता है। फिलहाल बाजार में मौजूद Slavia 1.5-लीटर DCT इंजन में में कंपनी 18.41kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है। कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट है।

क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी

कार में रियर पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। Skoda Slavia का बाजार में Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz और Honda City से मुकाबला होता है। Skoda Slavia में 10-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर है। इसमें 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट दिए गए हैं।

10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले

कार में इल्यूमिनेटेड फुटवेल और हवादार फ्रंट सीटें के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। स्लाविया के एम्बिशन प्लस वेरिएंट में एक बिल्ट-इन डैशकैम भी मिलता है। कार में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में  521 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार बड़े टायर साइज के साथ आती है।


Topics:

---विज्ञापन---