TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Skoda Kushaq: 385 litres का बड़ा बूट स्पेस, देती है 19.2 kmpl की माइलेज, जानें कीमत

Sedan Cars: Skoda अपनी कारों में सेफ्टी व आरामदायक सफर के लिए जाना जाती है। कंपनी की सेड़ान सेगमेंट में दमदार कार है Skoda Kushaq. यह कार 19.2 kmpl की माइलेज देती है। कार में करीब 385 litres का बूट स्पेस है। और पढ़िए –Gulf की क्वीन है Nissan की यह कार, इस दमदार SUV […]

फाइल फोटो
Sedan Cars: Skoda अपनी कारों में सेफ्टी व आरामदायक सफर के लिए जाना जाती है। कंपनी की सेड़ान सेगमेंट में दमदार कार है Skoda Kushaq. यह कार 19.2 kmpl की माइलेज देती है। कार में करीब 385 litres का बूट स्पेस है। [caption id="attachment_203246" align="alignnone" ] Skoda Kushaq[/caption]

और पढ़िए –Gulf की क्वीन है Nissan की यह कार, इस दमदार SUV को हर कोई चाहता है अपना बनाना, जानें इंडिया में किसके पास?

1.5-litre का टर्बों पेट्रोल इंजन मिलता है

Skoda Kushaq में 1.5-litre का टर्बों पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार बाजार में शुरूआती कीमत 11.59 लाख से 19.69 लाख रुपये एक्स शोरुम में उपलब्ध है। हाल ही में कंपनी ने इसका नया वर्जन Onyx edition 12.39 लाख ex-showroom प्राइस में लॉन्च किया है।

 3 ट्रिम Active, Ambition और Style आते हैं

इसमें 3 ट्रिम Active, Ambition और Style मिलता है। कार में 999 cc से 1498 cc का इंजन मिलता है। जो 113.98 से 147.51 Bhp का पावर मिलता है। 5 सीटर यह कार पांच कलर ऑप्शन Honey Orange, Tornado Red, Candy White, Carbon Steel और Brilliant Silver में आती है।

कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन

कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसमें 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सिंगल-पैन सनरूफ, एक सबवूफर और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ छह-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाता है।

सेफ्टी के लिए कार में छह एयरबैग और ABS

सेफ्टी के लिए कार में छह एयरबैग, EBD, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा मिलता है। कार कार बाजार में मौजूद Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Nissan Kicks, Toyota Hyryder, Maruti Grand Vitara और Volkswagen Taigun से मुकाबला है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.