TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Simple Energy Gen 2: भारत का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में चलेगा 400 KM! कितनी है कीमत?

400 किमी रेंज, 115 kmph की टॉप स्पीड और लाइफटाइम बैटरी-मोटर वारंटी के साथ Simple Energy ने अपनी Gen 2 स्कूटर रेंज लॉन्च कर दी है. नए Simple Ultra से लेकर अपडेटेड Simple One और OneS तक, कंपनी का दावा है कि अब इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेंज एंग्जायटी बीते दिनों की बात हो जाएगी.

Simple Energy Gen 2 हुआ लॉन्च. (Photo-News24)

Simple Energy Gen 2: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को नई दिशा देते हुए बेंगलुरु की ऑटोमोटिव कंपनी Simple Energy ने अपनी Gen 2 स्कूटर रेंज लॉन्च कर दी है. इस लॉन्च की सबसे बड़ी खासियत है Simple Ultra, जिसे कंपनी ने भारत का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया है. 400 किमी की IDC रेंज, दमदार परफॉर्मेंस और इन-हाउस इंजीनियरिंग के दम पर Simple Energy ने साफ कर दिया है कि वह रेंज एंग्जायटी खत्म करने के मिशन पर गंभीरता से काम कर रही है.

Simple Energy Gen 2 रेंज

Gen 2 लॉन्च के साथ Simple Energy अब कुल चार स्कूटर मॉडल ऑफर कर रही है, जिनमें Simple One Gen 2, Simple OneS Gen 2 और नया Simple Ultra शामिल है. कंपनी का फोकस अलग-अलग तरह के राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर स्कूटर तैयार करने पर है, ताकि हर यूजर को बेहतर रेंज, परफॉर्मेंस और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी मिल सके.

---विज्ञापन---

Simple Ultra

---विज्ञापन---

Simple Ultra इस लॉन्च का सबसे बड़ा आकर्षण है. इसमें 6.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे बड़ी मानी जा रही है. यह स्कूटर 400 किमी की IDC रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है और यह 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.77 सेकंड में पकड़ लेता है. परफॉर्मेंस के मामले में यह भारत का दूसरा सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो केवल Simple OneS से पीछे है. Simple Ultra को शोरूम पर प्री-बुक किया जा सकता है.

Simple OneS Gen 2

Simple OneS Gen 2 को पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज और बेहतर राइडिंग अनुभव के साथ पेश किया गया है. इसकी IDC रेंज बढ़कर 190 किमी हो गई है. इसमें 3.7 kWh की बैटरी मिलती है, जो 6.5 kW की पीक पावर और 52 Nm का टॉर्क देती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 3 सेकंड में पकड़ता है. इसका वजन घटाकर 118 किलोग्राम किया गया है और ब्रेकिंग दूरी भी कम होकर 18.49 मीटर रह गई है. इसकी कीमत 1,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है.

Simple One Gen 2

Simple One Gen 2 को अब दो बैटरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 4.5 kWh बैटरी वाला वेरिएंट 236 किमी की IDC रेंज देता है और इसकी शुरुआती कीमत 1,69,999 रुपये है. वहीं 5 kWh बैटरी वेरिएंट 265 किमी की IDC रेंज ऑफर करता है, जिसकी कीमत 1,77,999 रुपये से शुरू होती है. दोनों वेरिएंट तुरंत खरीद के लिए उपलब्ध हैं.

Gen 2 में क्या-क्या नए अपडेट 

Simple One Gen 2 में डिजाइन और फीचर्स के स्तर पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें अब 1 लीटर का ग्लव बॉक्स, अलग चार्जिंग पोर्ट, नया मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड और ज्यादा राइडर-फ्रेंडली कंट्रोल्स मिलते हैं. इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, चार-लेवल रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी जोड़े गए हैं. स्कूटर अब 8 किलोग्राम हल्का हो गया है और इसका कर्ब वेट 129 किलोग्राम है. अंडरसीट स्टोरेज बढ़कर 35 लीटर हो गया है और सीट हाइट 780 मिमी रखी गई है.

परफॉर्मेंस और राइडिंग मोड्स 

4.5 kWh वेरिएंट 6.4 kW की पावर और 52 Nm टॉर्क देता है, जबकि 5 kWh वेरिएंट 8.8 kW की पावर और 72 Nm टॉर्क के साथ आता है. दोनों स्कूटर में छह राइडिंग मोड्स दिए गए हैं – Eco X, Eco, Ride, Air, Sonic और Sonic X. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में CBS डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिन्हें एडवांस रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सपोर्ट करती है.

डिजिटल और कनेक्टेड राइडिंग एक्सपीरियंस

Simple One Gen 2 में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जबकि OneS Gen 2 में नॉन-टच डिस्प्ले दिया गया है. दोनों स्कूटर 5G e-SIM, LTE कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें कॉल मैनेजमेंट, ऐप इंटीग्रेशन, कस्टम थीम्स और ओवर-द-एयर अपडेट्स की सुविधा मिलती है. Simple One Gen 2 में इन-बिल्ट मैप नेविगेशन है, जबकि OneS Gen 2 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है.

सेफ्टी, स्टोरेज और टेक्नोलॉजी फीचर्स

स्कूटर में Find My Vehicle, TPMS, इंटेलिजेंट रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और Park Assist जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सिस्टम Android 12 पर चलता है. Simple One Gen 2 में 32 GB स्टोरेज और OneS Gen 2 में 8 GB स्टोरेज मिलता है. IP65 रेटिंग के साथ ये स्कूटर हर तरह के मौसम में भरोसेमंद परफॉर्मेंस देने का दावा करते हैं.

कीमत, उपलब्धता और खास ऑफर

Simple Energy की Gen 2 रेंज सीमित समय के लिए 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ये स्कूटर भारत के 61 से ज्यादा शहरों में मौजूद Simple Energy शोरूम्स पर मिलेंगे, जिनमें बेंगलुरु, गोवा, पुणे, हैदराबाद, कोच्चि, जयपुर और विजयवाड़ा जैसे शहर शामिल हैं. ग्राहक Amazon और Flipkart के जरिए ऑनलाइन भी स्कूटर खरीद सकते हैं.

स्कूटर के वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम)

वेरिएंटकीमत(रुपये)
Simple One Gen 21.40 लाख
Simple OneS1.40 लाख
Simple One (4.5 kWh)1.70 लाख
Simple One (5 kWh)1.78 लाख

लाइफटाइम वारंटी और चार्जिंग सपोर्ट

Simple Energy ने इंडस्ट्री में पहली बार मोटर और बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी देने का ऐलान किया है. इसके अलावा होम चार्जर पर 3 साल या 30,000 किमी की व्हीकल वारंटी और 3 साल या 20,000 किमी की चार्जर वारंटी दी जा रही है. सभी स्कूटर 750W के पोर्टेबल होम चार्जर को सपोर्ट करते हैं, जिससे चार्जिंग आसान हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Lok Adalat: दिल्ली वालों के लिए ट्रैफिक चालान माफ कराने का मौका, इस दिन लगेगी लोक अदालत, ऐसे करें आवेदन


Topics:

---विज्ञापन---