नया फ्यूचरिस्टिक स्कूटर, मिलेगा 30 लीटर का स्टोरेज और एडवांस फीचर्स
symbolic photo
Simple Dot One: टू व्हीलर बाजार में दिसंबर 2023 में एक नया स्कूटर आने वाला है। यह है ईवी टू व्हीलर कंपनी सिंपल एनर्जी का नया Simple Dot One. यह बाजार में मौजूद Simple One से लुक्स में एक कदम आगे होगा। बताया जा रहा है कि यह डैशिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 दिसंबर को लॉन्च होगा। जिसके बाद से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसमें हेलमेट, लैपटॉप और अन्य सामान रखने के लिए करीब 30 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलेगी।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें नए Simple Dot One को
अट्रैक्टिव हेडलाइट और स्लीक बॉडी स्टाइल
Simple Dot One के पावरट्रेन और कीमत के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। अभी तक बताई जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में सिंगल चार्ज पर लगभग 160 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिलने वाली है। इसका बेस मॉडल तकरीबन एक लाख रुपये तक मिल जाएगा। यह न्यू जनरेशन स्कूटर होगा। जिसमें बड़ी अट्रैक्टिव हेडलाइट, बेहद स्लीक बॉडी स्टाइल और एकदम शॉर्प एज नोज मिलेगी।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें नए Simple Dot One को
यह भी जान लें
यहां आपको बता दें कि सिंपल वन की लेट डिलीवरी को लेकर अकसर लोग शिकायत करते हैं। कई लोगों ने कंपनी द्वारा बुकिंग कैंसिल करने की भी शिकायत सोशल मीडिया पर की थी। लॉन्च के कई माह बाद भी दिल्ली, बेंगलुरू अलग-अलग शहरों में कंपनी ने अपने पहले ईवी स्कूटर Simple One की केवल गिनती की डिलीवरी की हैं। ऐसे में ईवी स्कूटर लवर्स कंपनी पर कितना भरोसा जताते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा।
ola s1 air से कम्पीट करेगा
Simple Dot One बाजार में पहले से मौजूद ola s1 air से कम्पीट करेगा। यह नया स्कूटर 3.7 kWh का बैटरी सेटअप के साथ आएगा। यह हाई स्पीड स्कूटर होगा। इसमें एलईडी लाइट, दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। अनुमान है कि यह कलर डुअल कलर में आएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.