मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बाइक्स के प्रति दीवानगी किसी से नहीं छिपी है। अभिनेता को कारों की तुलना में बाइक्स ज्यादा पसंद हैं। अब उनके बाइक कलेक्शन में एक नए और शानदार मेंबर की एंट्री हुई है। बता दें कि कबीर सिंह फेम ने एक नई डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेज (Ducati Scrambler Desert Sled) बाइक खरीदी है।
अभीपढ़ें– Toyota Hyryder: इंतजार खत्म! अगले सप्ताह लॉन्च हो सकती है ये धासूं SUV, सभी कारों की कर देगी छुट्टी
https://hindi.news24online.com/auto/toyota-hyryder-the-wait-is-over-this-cool-suv-can-be-launched-next-week-will-leave-all-cars/23572/
शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बाइक के साथ एक फोटो शेयर की है, जो स्पार्कलिंग ब्लू शेड में बेहद खूबसूरत नज़र आती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक की कीमत 12 लाख रुपये है। टैक्स के बाद इस बाइक की कीमत करीब 14 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।
इंस्टाग्राम पर शाहिद कपूर की हालिया तस्वीर पर लाइक और कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया है। शाहिद ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह ब्लैक शर्ट और डेनिम पैंट में पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हेलमेट, बाइक के दस्ताने भी पहने हुए हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे "स्क्रैम्बलिन अराउन्ड" कैप्शन दिया।
कुछ प्रशंसकों ने तो इस बाइक की सवारी करने की इच्छा भी जताई है। एक फैन ने शाहिद को "राइड एन्जॉय, सेफ ड्राइव" की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस ने तोड़ा रफ्तार का रिकॉर्ड, 180 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ी ट्रेनअभीपढ़ें– वंदे भारत एक्सप्रेस ने तोड़ा रफ्तार का रिकॉर्ड, 180 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ी ट्रेनDucati Scrambler Desert Sled मे क्या है खास ?
डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड बाइक 2 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में आती है। इस बाइक में 803 सीसी(CC) का बीएस6 (BS6) इंजन आता है। इस बाइक में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है। इसमें 13.5 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक भी है।
अभीपढ़ें– ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें