---विज्ञापन---

New Maruti Alto K10: नई ऑल्टो के धांसू लुक को देखते ही उड़ जाएंगे होश, सामने आई पहली झलक

New Maruti Alto K10: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई मारुति ऑल्टो की पहली फोटो शेयर कर दी है। नई जेनरेशन ऑल्टो की पहली फोटो के सामने आते ही इसकी अपडेटड लुक को भी इसमें देखा जा सकता है, तो आइए बात करते है इस नई ऑल्टो के सभी […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 12, 2022 08:36
Share :

New Maruti Alto K10: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई मारुति ऑल्टो की पहली फोटो शेयर कर दी है। नई जेनरेशन ऑल्टो की पहली फोटो के सामने आते ही इसकी अपडेटड लुक को भी इसमें देखा जा सकता है, तो आइए बात करते है इस नई ऑल्टो के सभी फीचर्स और लुक की…

New Maruti Alto K10 की लुक

---विज्ञापन---

जारी हुई इस फोटो में अगर कार के सामने वाले हिस्से को देखते है तो इस नई ऑल्टो K10 के डिजाइन में एक नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो इस कार की लुक को स्पोर्टी लुक बना रहा है। नई ऑल्टो K10 के हेडलैम्प को भी modify करके इसे एक नए डिजाइन में बदल दिया है।

खबरों के मुताबिक इस नई ऑल्टो के10 की बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है। जिसे आप मारुति की वेबसाइट या ऑफिशियल डीलरशिप से महज 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं।

---विज्ञापन---

New Maruti Alto K10 की इंजन

Heartect प्लेटफॉर्म पर डिजाइन इस नई ऑल्टो में 796 cc इंजन के साथ साथ नया K10C 1.0 लीटर ड्यूल जेट यूनिट को भी शामिल किया है। कार में लगा ये दमदार पेट्रोल इंजन 48 hp की पॉवर और 69 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है। साथ ही आप AGS या AMT तकनीक का अनुभव भी इसमे ले सकते है।

New Maruti Alto K10 की कीमत

New Maruti Alto K10 की संभावित कीमत की बात करें तो कंपनी ने नई ऑल्टो के10 को 4.15 लाख से 4.50 लाख रुपये के बीच रखा है, जोकि एक एक्स-शोरूम प्राइस है।

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 12, 2022 08:36 AM
संबंधित खबरें