---विज्ञापन---

सस्ते में चाहिए Car का मजा? 1 लाख रुपये से भी कम में मिल रही हैं ये 4 कारें

Second Hand Cars: कार खरीदने की तमन्ना हर किसी की होती है लेकिन सभी की जेब इसकी इज्जात नहीं दे पाती है। ऐसे में अपनी इस इच्छा को कहीं ना कहीं दबा दिया जाता है। अगर आप भी कार लेना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा खास नहीं है तो आप 1 लाख रुपये से भी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 2, 2022 14:00
Share :
Second Hand Cars, used car

Second Hand Cars: कार खरीदने की तमन्ना हर किसी की होती है लेकिन सभी की जेब इसकी इज्जात नहीं दे पाती है। ऐसे में अपनी इस इच्छा को कहीं ना कहीं दबा दिया जाता है। अगर आप भी कार लेना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा खास नहीं है तो आप 1 लाख रुपये से भी कम खर्च कर कार (Cars under 1 Lakh) खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।

कार खरीदने का सपना सेकंड हैंड कार (Second Hand Cars in India) को खरीदकर भी पूरा किया जा सकता है। कम खर्च में अगर घर में कार आ रही है तो शायद पुरानी कार (How to Buy old Car) खरीदने में भी कोई बुराई नहीं है। अगर आप यूज्ड कार (used car)  खरीद सकते हैं तो आइए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर लिस्टेड सेकंड हैंड कारों के बारे में जानते हैं जो 1 लाख से कम में खरीदी जा सकती हैं।

---विज्ञापन---

मारुति 800 एसटीडी बीएसआईआई (Maruti 800 STD BSII) 

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट मारुति 800 एसटीडी बीएसआईआई कार लिस्ट की गई है। यहां पर इस कार को 50 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इस कार का 2008 मॉडल मिल रहा है जो 82367 किलो मीटर तक चल चुकी है। ये फर्स्ट ओनर कार पेट्रोल इंजन और पानीपत नंबर के साथ है।

मारुति वैगन आर एलएक्सआई (Maruti Wagon R LXI)

मारुति वैगन आर LXI को आगरा के नंबर से बेचा जा रहा है। मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर इसका 2006 मॉडल 45 हजार में लिस्टेड है। पेट्रोल इंजन की ये कार 75730 किलो मीटर तक चल चूकी है, जो कि एक फोर्थ ओनर कार है।

---विज्ञापन---

मारुति ऑल्टो एलएक्सआई (Maruti Alto LXI)

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर Alto LXI का 2008 मॉडल सेल किया जा रहा है। यहां इसकी कीमत 40 हजार रुपये है। इस फोर्थ ओनर कार ने 135725 किलो मीटर तय कर रखा है।

मारुति स्विफ्ट वीडीआई (Maruti Swift VDI)

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर स्विफ्ट वीडीआई कार को 30 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इसका नंबर विजयवाड़ा का है जो 2012 मॉडल की है और 115337 तक चल चूकी है।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 02, 2022 02:00 PM
संबंधित खबरें