---विज्ञापन---

दिल्ली के इस बाजार से 50 हजार में खरीदें कार

Second hand cars: कार अब हर घर की जरूरत बनती जा रही है। लेकिन कई बार हमारा टाइट बजट हमें नई कार खरीदने से रोकता है। ऐसे में दिल्ली में सेकंड हैंड कार के कई बाजार है जहां नई और कम चली हुई कारें कौड़ियों के दाम में बिकती हैं। आइए आपको इन बाजार के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 6, 2023 15:56
Share :
Second hand cars, auto news, cars under 50000
फाइल फोटो

Second hand cars: कार अब हर घर की जरूरत बनती जा रही है। लेकिन कई बार हमारा टाइट बजट हमें नई कार खरीदने से रोकता है। ऐसे में दिल्ली में सेकंड हैंड कार के कई बाजार है जहां नई और कम चली हुई कारें कौड़ियों के दाम में बिकती हैं। आइए आपको इन बाजार के नाम और गाड़ियों की कीमत के बारे में बताते हैं।

सेकंड हैंड कार के लिए फेमस हैं यह बाजार

जानकारी के अनुसार दिल्ली में करोल बाग, सरोजिनी नगर, प्रीत विहार, वजीराबाद रोड, रोहिणी, पीतमपुरा, दिलशाद गार्ड, मयूर विहार, महिपालपुर, भौपुरा बॉर्डर आदि में सेकंड हैंड कार के बड़े बाजार हैं। यहां आप अपनी मनपसंद कार बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं।

Second hand cars, auto news, cars under 50000

फाइल फोटो

 

10 लाख एक्स शोरूम कीमत वाली कार 3 लाख में 

जानकारी के अनुसार इन बाजारों में 6 लाख एक्स शोरूम कीमत वाली कार 50 से 60 हजार रुपये तक मिल जाती है। इनमें वैगनआर, आई10 और मारुति Alto जैसे ब्रांड शामिल हैं। वहीं, 10 लाख एक्स शोरूम कीमत वाली कार 3 से 5 लाख रुपये तक खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन भी बाजार है गर्म

वहीं ऑनलाइन में आप cars24.com, droom.in, quikr.com, carwale.com, cardekho.com आदि पर भी पुरानी कार खरीदने के लिए डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं। यहां 10 साल पुरानी BMW,Audi कार भी 6-7 लाख रुपये की कीमत में मिल जाएगी।

सेकंड हैंड कार खरीदते हुए इन बातों का रखें खास ख्याल

इन बाजारों में मोल-भाव भी खूब होता है इसलिए जब आप यहां आएं तो मोल-भाव करने से न चूकें। बता दें दिल्ली के इन कार बाजारों से कार खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें। मसलन उन कारों को बिल्कुल भी न खरीदें जो 15 साल से ज्यादा पुरानी हो या डेढ़ लाख किमी से ज्यादा चली हो। खरीदने से पहले कार को किसी मैकेनिक से भी चेक करवा लें।

 

First published on: Jul 06, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें