Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की सुपर मिटिओर 650 भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है। इस बाइक को 8 नवंबर को ऑटो शो EICMA 2022 में पेश किया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड पे एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 को अपनी अन्य मोटरसाइकिलों से बेहद आकर्षित बनाया है। इसमें एलईडी टेललाइट, रियर एंड पर आगे की तरफ फेस किए इंडिकेटर्स, पिरेली फैंटम स्पोर्ट्सकॉम्प टायर मिलेंगे। बाइक में सेमी-डिजिटल, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर और कंसोल ट्रिपमीटर दिया जाने की संभावना है।
औरपढ़िए – Honda XL750 से उठा पर्दा, गर्दा उड़ा देगी 755 cc की यह बाइक, जानें इसके बारे में सब कुछ
सूत्रों की मानें तो इसे नवंबर माह के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद है। दिल्ली में इसकी अनुमानित कीमत 3.35 लाख रुपए रखी गई है। रॉयल एनफील्ड ने सुपर मिटिओर 650 में 648cc का ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है। यह इंजन 47PS की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें एक स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। इसका इंजन और ट्रांसमिशन भी बेहद खास होगा।
Super Meteor 650 में ट्विन एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट्स मिलेंगे। जबकि चौड़े हैंडलबार में राइडर को आराम से क्रूज करने के लिए भरपूर लीवरेज मिलेगा। बाइक में एक एलईडी हेडलैंप भी मिलेगा। इसका डिज़ाइन रेट्रो लुक का है। बाइक का वजन 80 किलो ज्यादा होगा।
औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें