TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Royal Enfield ने किया सपना पूरा, बना डाली यह सस्ती हॉलीवुड स्टाइल बाइक

Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की बाजार में धांसू रेट्रो लुक बाइक आती हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी ने एक नई बाइक तैयार की है। इस हॉलीवुड स्टाइल बाइक का नाम Shotgun 650 रखा गया है। डैशिंग लुक्स के साथ इस बाइक में पावरफुल इंजन मिलता है। 648 cc का पेट्रोल इंजन Royal Enfield […]

Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की बाजार में धांसू रेट्रो लुक बाइक आती हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी ने एक नई बाइक तैयार की है। इस हॉलीवुड स्टाइल बाइक का नाम Shotgun 650 रखा गया है। डैशिंग लुक्स के साथ इस बाइक में पावरफुल इंजन मिलता है।

648 cc का पेट्रोल इंजन

Royal Enfield Shotgun 650 में 648 cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह पैरेलल ट्विन इंजन है, जो सड़क पर हाई पावर मिलती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक सड़क पर 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क देगी सोशल मीडिया पर इस बाइक की फोटो वायरल हो रही हैं। [caption id="attachment_338276" align="alignnone" ] Royal Enfield Shotgun 650[/caption]

यह होगी इस बाइक की कीमत 

कंपनी ने अभी अपनी इस बाइक की लॉन्च डेट, डिलीवरी टाइम और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह धाकड़ बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल इस बाइक की अभी टेस्टिंग चल रही है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलेंगे।

फ्यूचरिस्टिक लुक्स और लंबा व्हीलबेस 

Royal Enfield Shotgun 650 बाजार में कंपनी की मौजूद Interceptor और Continental GT के मुकाबला अधिक एडवांस और फ्यूचरिस्टिक लुक्स में आएगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक के पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है। इसमें लंबा व्हीलबेस मिलेगा। [caption id="attachment_338278" align="alignnone" ] Royal Enfield Shotgun 650[/caption]

फ्रंट टायर में USD टेलिस्कोपिक फ्रोक

इसमें substantial लुकिंग हेडलाइट क्लैंप दिए गए हैं। इसमें गोल LED हेडलाइट मिलती है। Royal Enfield Shotgun 650 में स्टाइलिश हेडलाइट मिलती हैं। बाइक में राउंट इंडिकेट और टेल लाइट दी गई हैं। बाइक में फ्रंट में USD टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में ट्विन शॉक सेटअप सस्पेंशन लगे हुए हैं।

19 इंच के अलॉय व्हील

बाइक में धांसू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और अन्य दमदार फीचर्स मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 में अट्रैक्टिव 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके बॉडी पैनल पर ब्लैक फिनिश है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस मिलता है। अनुमान है कि यह बाइक मई 2024 में लॉन्च होगी।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.