TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Royal Enfield: होश उड़ा देगी नई Hunter 350 की पहली झलक, जानें फीचर्स

Royal Enfield Hunter 350:  रोयल एनफील्ड की ये बाइक इस रविवार को लॉन्च होने जा रही है और ये अब तक की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक हो सकती है। वहीं शुक्रवार को Bullet 350 को भी कम कीमत पर लॉन्च होने की संभावना बरकरार है। आपको ये भी बता दें कि इस Bullet को […]

Royal Enfield Hunter 350:  रोयल एनफील्ड की ये बाइक इस रविवार को लॉन्च होने जा रही है और ये अब तक की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक हो सकती है। वहीं शुक्रवार को Bullet 350 को भी कम कीमत पर लॉन्च होने की संभावना बरकरार है। आपको ये भी बता दें कि इस Bullet को कंपनी के J-प्लेटफ़ॉर्म पर ही तैयार किया गया है। कंपनी की आगामी मोटरसाइकिल्स में शानदार फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन भी दिया गया है। आज हमारी इस खबर में आपको Hunter 350 की पहली लुक दिखाएंगे, जिसे रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने बैंकॉक में एक फोटो को जारी करके साझा किया है।

गौरतलब है कि Royal Enfield इस वीकेंड में अपनी दोनो दमदार बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। रॉयल एनफील्ड और आयशर मोटर्स लिमिटेड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने लॉन्च से पहले बैंकॉक में Hunter 350 की एक फोटो को पोस्ट किया है। तो चलिए बात करते है कि आने वाली इस रोयल एनफील्ड़ में की लुक के साथ साथ सभी आधुनिक फीचर्स की जो बेहद दमदार और शानदार है। आने वाली ये रोयल एनफील्ड की लुक बेहद ही शानदार और दिल को लुभानें वाली है, इसकी कीमत की भी बात करें तो ये बाइक 1.5 से लेकर 1.7 लाख के बीच हो सकती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Suzuki WagonR Facelift Version: कई शानदार फीचर्स के साथ हुआ WagonR का ये Facelift Version लॉन्च, जानें कीमत

---विज्ञापन---

Royal Enfield Hunter 350: Features

आने वाली Royal Enfield की इस Hunter 350 में 349cc का पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है जो 20.2 hp और 27 Nm का टार्क बनाने में सक्षम है। इस बाइक में डबल-क्रैडल फ्रेम भी दिए गए है। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर बेहतर स्विचगियर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड सभी शानदार फीचर्स इसमें शामिल है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के वेरिएंट्स की बात करें तो इस मोटरसाइकल को हंटर रेट्रो , हंटर मेट्रो और हंटर मेट्रो रेबेल जैसे वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।

और पढ़िएElectric Vehicle: 15 साल पुराने डीजल वाहन बनेंगे इलेक्ट्रिक, जानें दिल्ली का ये Plan

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें 

 

 

(hikeaddicts.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.