---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले जानें नई Royal Enfield Guerrilla 450 के टॉप फीचर्स, कल होगा कीमत का ऐलान

Royal Enfield Guerrilla 450: 183 किलो वजन के साथ रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 भारत में 17 जुलाई को लॉन्च होगी। इस बाइक को इसे Himalayan 450 के प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 16, 2024 10:40
Share :
Royal Enfield Guerrilla
Royal Enfield Guerrilla

Royal Enfield Guerrilla 450 launch: भारत में 17 जुलाई को रॉयल एनफील्ड अपनी नई Guerrilla 450 बाइक को लॉन्च करने जा रही है। लगातार इस बाइक की डिटेल्स सामने आ रही हैं। इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी की Affordable बाइक के रूप में आ सकती है। इसे Himalayan 450 के प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है। क्या कुछ इसमें खास आपको देखने को मिलेगा और क्या आपको इस बाइक के लिए इन्तजार करना चाहिए? आइये जानते हैं….

क्या होगा खास ?

नई Royal Enfield Guerrilla 450 में एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। इस बाइक में सिंगल पीस सीट मिलेगी। बाइक के लुक को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक बड़ा हैंडलबार, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर्स और ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया जायेगा जिसमे कई तरह की जानकारियां देखने मिल सकती हैं,इसमें नेविगेशन की भी सुविधा मिलेगी।

---विज्ञापन---

नई Guerrilla 450 के टॉप फीचर्स

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट
  • क्रोम फिनिश के साथ हाई एंड एग्जॉस
  • केवल सिंगल पीस सीट मिलेगी
  • फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स
  • रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन

452cc का दमदार इंजन

इंजन की बात करें तो नई Guerrilla 450 में 452cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 39.5bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क देगा। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। यह एक 4-वॉल्व वाला इंजन है और दावा किया जा रहा है कि यह इंजन हर के मौसम में बेहतर ढंग से काम करेगा। इस बाइक की टॉप स्पीड 170Km तक हो सकती है। बाइक का सीधा मुकाबला हीरो और ट्रायम्फ की बाइक्स से होगा।

---विज्ञापन---

Royal Enfield Guerrilla 450

डायमेंशन MM
लंबाई 2,134 mm
चौड़ाई 834mm
ऊंचाई 1115mm
व्हीलबेस 1491mm

इतनी हो सकती है कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Guerrilla 450 की कीमत करीब 2.29 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 से होगा जिसकी कीमत 2.33 लाख रुपये है। इस समय भारत में Triumph Speed 400 को खूब पसंद किया जा रहा है।

Royal Enfield Guerrilla 450 Royal Enfield Classic 350 Bobber Royal Enfield Scrambler 650

हैवी होगी नई Guerrilla 450

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Guerrilla 450 का वजन करीब 183 किलोग्राम हो सकता है। अब इतने वजन वाली बाइक को हाईवे पर चलाना तो मजेदार बनता है लेकिन सिटी राइड में और हैवी ट्रैफिक में इसे हैंडल करना काफी मुश्किल भरा होगा। अन्य बाइक्स के वजन की बात करें तो Himalayan 450 का 196 kg का है जाकी Honda CB300R का वजन 146 किलोग्राम है तो वहीं जबकि Triumph Speed 400 का वजन 176 kg है।

यह भी पढ़ें: Tata Curvv का मार्केट खराब कर सकती है MG की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, सितम्बर में होगी लॉन्च

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 16, 2024 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें