---विज्ञापन---

Royal Enfield की पहली Electric Bike अगले महीने होगी लॉन्च! हुआ टीजर वायरल

Royal Enfield First Electric Bike: रॉयल एनफील्‍ड अपनी पहली Electric Bike को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा ही कि कंपनी इसे EICMA 2024 के दौरान पेश कर सकती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 25, 2024 13:35
Share :

Royal Enfield First Electric Bike launch: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में खूब सारे ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं जबकि इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी अब नए आने शुरू हो गये हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्‍ड भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च करने जा रही है।

काफी समय से कंपनी इस पर कम भी कर रही है। वैसे हैवी इंजन सेगमेंट में कंपनी के पास एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन अब कंपनी EV सेगमेंट में भी अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है। रॉयल एनफील्ड का नया टीजर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। कब तक इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा और इसमें क्या कुछ होगा खास ? आइये जानते हैं…

---विज्ञापन---

Royal Enfield की पहली Electric Bike

रॉयल एनफील्‍ड अपनी पहली Electric Bike को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा ही कि कंपनी इसे EICMA 2024 के दौरान पेश कर सकती है। रॉयल एनफील्ड के पास इस समय 350cc से लेकर 650cc  इंजन की क्षमता वाली पेट्रोल बाइक्स हैं और अब कंपनी का टारगेट EV सेगमेंट पर अपना दबदबा बनाना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टीजर

लॉन्च से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका पहला टीजर भी जारी किया गया है जो आते ही वायरल हो गया है। टीजर में दी गई जानकारी के मुताबिक बाइक को 4 नवंबर 2024 को पेश किया जाएगा। 19 सेकेंड के इस वीडियो में स्‍पेस को दिखाया गया है जिसमें पैराशूट के साथ बांधी गई बाइक धरती की ओर आती दिखाई गई है। साथ ही रॉयल एनफील्‍ड की ओर से Save The Date 04.11.2024 का कमेंट भी इसकी जानकारी दे रहा है। इतना ही नहीं कंपनी की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है।

डेली यूज़ के लिए होगी ये बाइक

रॉयल एनफील्‍ड की तरफ से इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया गया है कि इस बाइक को डेली यूज के लिए लाया जाएगा जो खासकर शहर में आने जाने को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये बाइक अर्बन मोबिलिटी को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है।

कब होगी लॉन्‍च ?

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि टीजर में 04.11.2024 तारीख लिखी है, जो इस बात की तरफ सीधा इशारा है कि कंपनी फिलहाल इसे पेश करेगी, और अगले साल  आधिकारिक तौर पर इसे January 2025 में लॉन्‍च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बाइक को Bharat Mobility 2025 के दौरान लॉन्‍च किया जाएगा।

रेंज और कीमत

अभी तक इस बाइक की कीमत से लेकर इसकी बैटरी और रेंज को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे कंपनी की अन्‍य बाइक्‍स की तरह मॉर्डन रेट्रो स्‍टाइल में लाए। लॉन्‍च के समय इसकी संभावित कीमत 3 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 17, 2024 08:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें