TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

145 km की रेंज, 65km/Hr की टॉप स्पीड, बवाल है ये Electric Scooter, कीमत भी मात्र…

Rowwet Zepop Electric Scooter: देशभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां भी एक से बढ़कर एक ईवी कर रही हैं। बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या इलेक्ट्रिक बाइक या फिर इलेक्ट्रिक कार सभी की बिक्री में रफ्तार आ रही है। इसी तरह बाजार में Zepop […]

Rowwet Zepop Electric Scooter: देशभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां भी एक से बढ़कर एक ईवी कर रही हैं। बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या इलेक्ट्रिक बाइक या फिर इलेक्ट्रिक कार सभी की बिक्री में रफ्तार आ रही है। इसी तरह बाजार में Zepop इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी खूब पसंद किया जा रहा है। यह सिंगल चार्ज में 145km की दूरी आसानी से तय करता है। साथ ही इसकी कीमत भी बजट में रखी गई है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...

Zepop Electric के स्पेसिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72 V / 28 Ah बैटरी है, जिसे 2000 वाट मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह बेहतर पावर के साथ-साथ बेहतर पिक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। बैटरी की चार्जिंग स्पीड को लेकर दावा किया गया है कि, यह 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Rowwet Zepop Electric Scooter: रेंज और स्पीड

इसकी रेंज को दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 145 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेता है। साथ ही इसकी स्पीड भी कमाल का है। यह 65km/Hr टॉप स्पीड के साथ आता है। ऐसे हम कह सकते हैं कि ये स्कूटर युवाओं के लिए भी बेस्ट हो सकता है, जो तेज रफ्तार से चलने वाले गाड़ियों को पसंद करता है।

Rowwet Zepop की क्या है कीमत?

Zepop की कीमत 61.770 रुपये से शुरू होकर 78.500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह दो वेरिएंट लीड एसिड (Lead Acid) और लिथियम आयन (Lithium Ion) में आता है।

Rowwet Zepop: फीचर्स

इस स्कूटर में आपको एक पुश बटन, एक बड़ी स्क्रीन, एक डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, यूएसबी कनेक्टर, एलईडी लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न लाइट जैसी कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो ऑप्शन नॉर्मल मोड और ईको मोड मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें आपको दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। साथ ही एलॉय व्हील्स मिलती है जबकि टायर ट्यूबलेस है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.