TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

वजन में हल्की और रफ्तार में तेज, Rotwild ने पेश की अपनी नई E Bike R.X275

E Bikes: इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इंडिया में E Bikes की मार्केट भी बढ़ी है। इसी कड़ी में अपने दमदार साइकिल के लिए पहचाने जाने वाली Rotwild ने नई E Bike R.X275 मार्केट में पेश की है। इस ई बाइक में 300 W की पावर मोटर है। इसे पैंडल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता […]

Rotwild R.X275
E Bikes: इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इंडिया में E Bikes की मार्केट भी बढ़ी है। इसी कड़ी में अपने दमदार साइकिल के लिए पहचाने जाने वाली Rotwild ने नई E Bike R.X275 मार्केट में पेश की है। इस ई बाइक में 300 W की पावर मोटर है। इसे पैंडल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है।

कार्बन फाइबर फ्रेम के चलते वजन कम 

खास बात यह है कि Rotwild R.X275 महज 15 किलो की है। इसे कार्बन फाइबर फ्रेम में बनाया गया है। बाइक 50 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। यइ ई बाइक मात्र 30 सेकंड में स्पीड पकड़ लेती है। यह खास तौर पर ऑफ रोडिंग और खराब रास्तों के लिए डिजाइन की गई है। और पढ़िए – E Bike GET 1 VS InGo Flee: GET 1 की 10 पैसे Km रनिंग कॉस्ट तो InGo महज 5 रुपये में चलता है 50... [caption id="attachment_198305" align="alignnone" ] Rotwild R.X275[/caption]

eAssist का फीचर बताएगा रास्ते

Rotwild R.X275 Pro की शुरूआती कीमत 8.5 लाख रुपये एक्स शोरुम में उपलब्ध है। इसमें पावर को सेट करने का ऑप्शन है। यह माउंटेन इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे खासतौर पर पथरीले रास्तों, चट्टानों और ऊंची चढ़ाई में चलाने के लिए बनाया गया है। इसमें eAssist का फीचर है। जो रास्ते और मौजूदा जगहों के बारे में बताएगा। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---