Renault Suv cars: Renault अपनी गाड़ियों में किफायती कीमत में एडवांस फीचर्स देती है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की कई स्मार्ट कार हैं। इनमें दो धांसू कार हैं Renault Triber और Kiger. यह छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैस जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती हैं। इन कारों में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Renault Triber में ड्राइवर आर्मरेस्ट
इस बिग साइज कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार हाई स्पीड के लिए 72 bhp की पावर जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है, यह कार चार वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ में ऑफर की जा रही है। कार में सीएनजी इंजन ऑप्शन नहीं मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील हैं।
सात सीटर कार में एलईडी लाइट
कार शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 10.84 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 9 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm का है। कंपनी का दावा है कि यह कार 19kmpl की हाई माइलेज देती है। यह सात सीटर का एलईडी लाइट के साथ आती है। यह हाई स्पीड कार है।