Renault Cars: रेनॉल्ट इंडियन मार्केट में किफायती कीमत पर अधिक फीचर्स और पावरट्रेन की कार देने के लिए जानी जाती है। इसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपनी TRIBER BS6.1 पर 62 000 और TRIBER BS6.2 पर 42000 तक का डिस्काउंट दे रही है।
डिस्काउंट में यह सब शामिल
डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कैश डिस्काउंट शामिल है। TRIBER BS6.1 शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मितली है और TRIBER BS6.2 शुरूआती कीमत 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
और पढ़िए – Maruti की इस कार के आगे Creta और Punch भी फिसड्डी, मिल रहा 65,000 का डिस्काउंट, जानें डिटेल
[caption id="attachment_219530" align="alignnone" ] Renault Triber[/caption]
ट्राइबर अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती MPV (Multi-Purpose Vehicle) कार है। MPV वह कार होती हैं जिसमें पिछली सीट को एडजस्ट करके 9 लोगों तक के बैठने की क्षमता होती है। इनमें ऑडियो, टेलीविजन, पार्किंग मॉनिटर और अन्य सुविधाएं होती है। यात्रियों के साथ इसमें अच्छा खासा सामान भी रख सकते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें