TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

5.99 लाख की 7 सीटर कार पर 55,000 का डिस्काउंट, 31 से पहले उठा लो फायदा

Renault Triber एक सस्ती 7 सीटर फैमिली कार है, जिस पर इस महीने काफी अच्छा डिस्काउंट चल रहा है। आइये जानते हैं Triber खरीदने पर आप कितनी बचत कर सकते हैं...

Cheapest MPV offer: अगर आप इन दिनों एक नई 7 सीटर फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो एक शानदार ऑफर Renault Triber पर चल रहा है। जनवरी महीने में कंपनी इस कार पर पूरे 55,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन यह ऑफर साल 2024 मॉडल पर है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट 30,000 रुपये, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट मिल रहा है। वहीं इस कार पर 8,999 लाख रुपये से शुरू होती है। इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए Renault डीलरशिप से संपर्क का सकते हैं। Triber की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

इंजन और पावर

Renault Triber  में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है। यह मैनुअल में 17.65 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक में 14.83 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह इंजन हर मौसम से अच्छा परफॉर्म करता है।

---विज्ञापन---

[caption id="attachment_182305" align="alignnone" ] renault triber[/caption]

7 लोगों के बैठने की जगह

Renault Triber में 5+2 सीटिंग का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार में इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। Triber में स्पेस अच्छा मिल जाता है इसमें 5 बड़े लोग और पीछे 2 छोटे बच्चे ही बैठ सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस गाड़ी में बूट स्पेस नहीं दिया गया है। ऐसे में कंपनी को इस बूट स्पेस को कम करके 3rd रो में स्पेस को और बेहतर कर देना चाहिए ताकि लास्ट रो में बड़े लोग भी ठीक से बैठ सकें। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलती है। साथ ही इसकी बॉडी भी बेहद मजबूत है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस साल Triber  का फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस साल Triber   का फेसलिफ्ट मॉडल पेश कर सकती है।

यह  भी पढ़ें:  गर्ल्स के लिए होंडा ने उतारा बेहद स्टाइलिश स्कूटर, कीमत भी बजट में


Topics:

---विज्ञापन---