---विज्ञापन---

14919 रुपये प्रतिमाह में खरीदें Renault Kiger, 20 की माइलेज देती है यह 5 सीटर कार

Renault Kiger में 7 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं। इस पांच सीटर एसयूवी कार में 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 26, 2023 15:34
Share :
Renault Kiger is a 5 seater SUV know price features full details
Renault Kiger

Renault Kiger: बाजार में पांच सीटर ऐसी कारों की हाई डिमांड रहती है जो कम कीमत पर हाई माइलेज देती है। Renault की ऐसी ही एक फैमिली कार है Kiger. इस कार पर कंपनी 30 नवंबर तक 77000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह कार शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स है, जो हाई स्पीड प्रदान करता है।

---विज्ञापन---

कार में 999 cc का दमदार इंजन 

Renault Kiger का टॉप मॉडल 11.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार 999 cc के दमदार इंजन पावर में ऑफर की जा रही है। कार को आप एक लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 9.8 फीसदी ब्याजदर के साथ पांच साल के लिए प्रतिमाह 14919 रुपये देने होंगे। बता दें डाउन पेमेंट में बदलाव किया जा सकता है। लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

 

---विज्ञापन---

तीन मोड़ मिलते हैं

इस कार में RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ पांच वेरिएंट आते हैं। यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 71.01 से लेकर 98.63 bhp तक की पावर मिलती है। Renault की यह कार 18.24 से लेकर 20.5 kmpl तक की माइलेज देती है। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Renault Kiger में 7 मोनोटोन और 4 डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं। इस पांच सीटर एसयूवी कार में 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। कार में तीन मोड Normal, Eco और स्पोर्ट्स ऑफर किए जाते हैं। कार में 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और चार एयरबैग दिए गए हैं।  एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में चारों टायरों पर सेंसर ऑटोमैटिक रूप से कंट्रोल रखते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 26, 2023 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें