Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Duster नहीं, इस नाम से आएगी Renault की 7 सीटर SUV, टीजर हुआ जारी

रेनो ने नई SUV के नाम का खुलाआ अब हो चुका है। Boreal नाम से कंपनी अपनी नई एसयूवी को लेकर आ रही है। इस नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Renault ने अपने X अकाउंट से 7 सेकेंड का एक वीडियो टीजर जारी किया गया है।

Renault Duster का फिर से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इस बात यह किसी दूसरे नाम से आएगी। रेनो ने कन्फर्म किया है कि नया मॉडल Boreal नाम से आएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीजर भी जारी किया है और नई गाड़ी के नाम की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है। हर तरफ इसी मॉडल के बारे में बात हो रही है। सभी को इन्तजार है इसके आने का। आपको बता दें कि डस्टर अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है। आइये जानते हैं क्‍या भारत में इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

Renault Boreal नाम से आएगी नई SUV

रेनो ने नई SUV के नाम का खुलाआ अब हो चुका है। Boreal नाम से कंपनी अपनी नई एसयूवी को लेकर आ रही है। इस नए मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। Renault ने अपने X अकाउंट से 7 सेकेंड का एक वीडियो टीजर जारी किया गया है। इस टीजर में गाड़ी के रियर पर लिखे हुए नाम को दिखा गया है। जिसमें Renault Boreal नाम और रेनो का नया लोगो देखा जा सकता है। साथ ही लिखा गया है कि आने वाले महीनों में इसको पेश किया जाएगा।   खास बात ये है कि इस नए मॉडल को 7 सीटर में लाया जाएगा। इससे पहले डस्टर 5 सीटर में आई थी। माना जा रहा है Renault Boreal में 5 सीटर का भी  ऑप्शन मिल सकता है । हालांकि अभी इसके नाम को लेकर भी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन अगले कुछ महीनों में इसे पेश किया जा सकता है।

भारत में कब होगी लॉन्‍च?

रेनो इंडिया की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन सोर्स की माने तो कंपनी भारत में भी इस मॉडल को जरूर लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसे 2026-27 के आस पास पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें:  Hyundai की कारों पर 70,000 का बड़ा डिस्काउंट, बचत का आज आखिरी दिन  


Topics:

---विज्ञापन---