---विज्ञापन---

56 लाख रुपये तक सस्ती हुई इस कंपनी की कारें, जानें नई कीमत और फीचर्स

Jaguar Land Rover की Range Rover और Range Rover Sport की कीमतों में 56 लाख रुपये तक की कटौती हो गई है अब भारत में ही इन दोनों SUVs का निर्माण होगा। कंपनी के मुताबिक ये दोनों ही मॉडल काफी लोकप्रिय हैं और इनकी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 24, 2024 19:12
Share :

जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने भारत में रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का भारत में  ही स्थानीय रूप से निर्माण किया जाएगा। खास बात ये है कि इन SUVs की स्थानीय असेंबली से इनकी कीमतें काफी कम हो जाएंगी।आपको बता दें कि पुणे में कंपनी की फैसिलिटी में निर्मित होने के साथ, भारत यूके के बाहर पहला देश भी बन गया है, जहां इन दोनों SUVs  का प्रोडक्शन किया जाएगा। आज से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी इस समय पुणे में अपनी वेलार, इवोक, जगुआर एफ-पेस और डिस्कवरी स्पोर्ट का प्रोडक्शन कर रही है।

JLR भारत में बेचती हैं ये मॉडल

---विज्ञापन---

इस समय जगुआर लैंड रोवर भारत में चार मॉडल – डिस्कवरी स्पोर्ट, इवोक, एफ-पेस और वेलार बेच रही है और इन सभी गाड़ियों की बिक्री काफी अच्छी है। JLR के मुताबिक  पिछले कुछ सालों में भारत में शानदार बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। अब रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट का भी निर्माण देश में ही होगा, ऐसे में ग्राहकों के पास भी नए ऑप्शन आ गये हैं जो अब कम कीमत में उपलब्ध होंगे।

कंपनी के अनुसार इन दोनों एसयूवी का लोकल प्रोडक्शन  करने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि ये भारत में पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं, ऐसे में इनके ग्राहकों के लिए तो यह ख़ुशी की ही बात होगी। सभी गाड़ियां लग्जरी और एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं। इतना ही नहीं इनके इंजन भी भारत के हर तरह के मौसम के हिसाब से Tune किये गये हैं।

---विज्ञापन---

नई कीमतें

रेंज रोवर 3.0-लीटर एचएसई एलडब्ल्यूबी की कीमत 2.36 करोड़ रुपये है,जबकि पहले इसकी कीमत 2.80 करोड़ रुपये थी। यानी इस मॉडल पर 56 लाख रुपये तक कम हो गये हैं। इसके अलावा रेंज रोवर 3.0-लीटर पेट्रोल ऑटोबायोग्राफी वर्जन की कीमत 2.60 करोड़ हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 3.16 करोड़ रुपये थी । इस मॉडल पर भी 56 लाख रुपये की कटौती हुई है।

रेंज रोवर स्पोर्ट के 3.0Lपेट्रोल डायनामिक SE मॉडल की कीमत अब 1.40 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 1.69 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा 3.0 डीजल डायनामिक SE मॉडल की कीमत अब 1.40 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 1.69 करोड़ रुपये थी। दोनों ही मॉडल की कीमत में 29 लाख रुपये कम हो गये हैं।

यह भी पढ़ें: Kia की इस SUV में आई बड़ी खराबी, बिना एक्सीडेंट के खुल सकते हैं Airbags, लग सकती है भयंकर चोट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 24, 2024 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें