TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Parcel Delivery के लिए बेस्ट है यह EV Scooter, एक बार फुल चार्ज करने पर 130 KM तक चलता है, जानें कीमत  

EV Scooters: Parcel Delivery करने वालों के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीकल बेहतर विकल्प है। इसी को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Quantum Energy ने अपने ईवी स्कूटर Quantum Bziness का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह महज 8 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है Quantum Bziness में 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर है। यह स्कूटर 55 […]

Quantum Bziness
EV Scooters: Parcel Delivery करने वालों के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीकल बेहतर विकल्प है। इसी को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Quantum Energy ने अपने ईवी स्कूटर Quantum Bziness का नया वेरिएंट लॉन्च किया है।

यह महज 8 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है

Quantum Bziness में 1200W की इलेक्ट्रिक मोटर है। यह स्कूटर 55 kmph की स्पीड देता है। यह महज 8 सेकंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। इसे खासतौर पर मार्केट में बी2बी (B2B) कंपनियों, लास्ट माइल डिलीवरी कंपनियां, B2C कंपनियों के लिए लॉन्च किया गया है। और पढ़िए – अभी बुक किया तो iVOOMi Jeet X इलेक्टिक स्कूटर पर मिलेगा 8000 रुपये का डिस्काउंट, जानें फीचर्स [caption id="attachment_204409" align="alignnone" ] Quantum Bziness[/caption]

एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर तक चला चलता है

यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर तक चला चलता है। यह स्कूटर शुरूआती कीमत 99 हजार रुपये एक्स शोरुम कीमत पर मिलेगा। स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जर, डिस्क ब्रेक, एलसीडी डिस्प्ले जैसी फीचर्स हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---