---विज्ञापन---

Porsche Cayenne: दो नई धांसू सुपर कार लॉन्च, महज 3 सेकंड में पकड़ती है 100 Km की स्पीड, जानें डिटेल

Porsche Cars: पॉर्शे ने अपनी Porsche Cayenne और Cayenne Coupe का नया वर्जन लॉन्च किया है। यह दोनों सुपर कार कैटेगरी में आती है। यह कार मात्र 3.3 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम हैं। यह 305 Kmph की टॉप स्पीड देती हैं। कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा Porsche Cayenne […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 26, 2023 18:55
Share :
porsche cayenne coupe, super cars, porsche cars, cars under 3 crore
porsche cayenne coupe

Porsche Cars: पॉर्शे ने अपनी Porsche Cayenne और Cayenne Coupe का नया वर्जन लॉन्च किया है। यह दोनों सुपर कार कैटेगरी में आती है। यह कार मात्र 3.3 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम हैं। यह 305 Kmph की टॉप स्पीड देती हैं।

कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा

Porsche Cayenne और Cayenne Coupe में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह पावरफुल इंजन 353 HP देता है। वहीं, यह 500 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

---विज्ञापन---
porsche cayenne

porsche cayenne

Porsche ने शुरू की बुकिंग 

यह कार 1.3 करोड़ से लेकर 1.42 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलेंगी। Porsche ने इनकी बुकिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2023 से इनकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। यह लग्जरी कार हैं इनमें प्रीमियम टच के लिए केबिन में 3 स्क्रीन दी गई हैं।

25.9 kw की बैटरी के साथ ईवी वर्जन भी आएगा

इनमें 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए भी 10.9 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। कार में वॉयस कमांड, डैश माउंटेड ड्राइव सलेक्ट, डिजिटल सेंट्रल कंसोल मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इनके ईवी वर्जन भी लेकर आ रही है। जिसमें 25.9 kw की बैटरी दी जाएगी। यह हाईब्रिड कार होगी। जो 11 kw के चार्जर से 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 26, 2023 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें