TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025

---विज्ञापन---

नए अवतार में पेश हुई Porsche Cayenne, जानें बदले हुए फीचर्स और कीमत

Porsche Cayenne: Porsche अपनी लग्जरी कारों के लिए जाना जाता है। हाल ही में शंघाई में कंपनी ने अपनी Cayenne मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक यह न्यू जेनरेशन कार है। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर पावरफुल इंजन मिलेगा कार में […]

Porsche Cayenne
Porsche Cayenne: Porsche अपनी लग्जरी कारों के लिए जाना जाता है। हाल ही में शंघाई में कंपनी ने अपनी Cayenne मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक यह न्यू जेनरेशन कार है। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर पावरफुल इंजन मिलेगा

कार में अब कंपनी ने V6, V8 hybrid powertrain दिया है। इसमें ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर इंजन दिया जाएगा। Cayenne S में 475 hp की पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। यह कार महज 4.8 सेकंड में 0-100 kph तक स्पीड पकड़ लेती है। कार में 269kph की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी के मुताबिक एंट्री-लेवल केयेन को ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर V6 इंजन के साथ दिया जाएगा इसकी पावर और टॉर्क 356hp और 500Nm है और पढ़िए – गर्मियों में चलती कार के टायर क्यों फटते हैं?, कौन सी हवा भरवाएं Nitrogen या Normal, जानें कार केयर टिप्स [caption id="attachment_214188" align="alignnone" ] Porsche Cayenne[/caption]

डिजिटल पैनल के साथ तीन स्क्रीन

2023 Porsche Cayenne में डिजिटल पैनल है। इसमें 12.6 इंच का घुमावदार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक ऑप्शन टचस्क्रीन मिलेगी। इसमें न्यू जेनरेशन स्टीयरिंग व्हील, डैश-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर और डिज़ाइनर सेंटर कंसोल दिया गया है। और पढ़िए – तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी ने खरीदी Toyota Vellfire तो डांस क्वीन माधुरी दीक्षित घर ले आईं Porsche 911, जानें कीमत

फिलहाल भारत में लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं 

नई Porsche Cayenne में रेड शेप की फ्रंट matrix LED हेडलाइट हैं। फिलहाल कंपनी ने नए वर्जन Cayenne की भारत में कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल भारत में जो Cayenne मिलती है उसकी कीमत 1.27 करोड़ से 2.57 करोड़ एक्स शोरूम है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.